Muhurat Trading 2023 : मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए रविवार को एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार
Muhurat Trading 2023 : पिछले पांच सालों की तरह इस साल भी सेंसेक्स में उछाल आने की संभावना

Muhurat Trading 2023 : भारत के शेयर बाजार में इस साल 12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। रविवार को भी मुहूर्त ट्रेडिंग चलेगी। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एनएसई और बीएसई एक घंटे के लिए शाम 6 बजे से सवा 7 बजे तक खुला रहेगा। पिछले वर्षों में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखा गया है। इस साल भी सेंसेक्स में उछाल आने की संभावना है।
भारत में दिवाली का दिन बेहद खास होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कारोबारियों के लिए तो यह दिन विशेष महत्व का होता है। फिर चाहे वो शेयर कारोबारी ही क्यों न हो। दीपावली पर प्रत्येक कारोबारी शुभ मुहुर्त में खरीदारी और व्यापारिक सौदे जरूर करता है। शेयर बाजार में भी शुभ मुहुर्त में सौदे होते हैं। इसके महत्व को देखते हुए इस दिन कुछ देर के लिए ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) की जाती है। इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। यह शाम को एक घंटे के लिए होती है। इसकी टाइमिंग पहले ही बता दी जाती है।
रविवार की शाम को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
परंपरा के तहत इस बार भी मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। यह 12 नवंबर की शाम को होगी। इस दौरान एनएसई NSE और बीएसई BSE दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading 2023) के लिए एक घंटा खुला रहेगा। यहां हम आपको मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि यह एक पारंपरिक प्रतीकात्मक टेडिंग होती है। इस दिन निवेशक सौभाग्यशाली वर्ष की कामना के लिए कुछ देर के लिए ट्रेडिंग करते हैं। निवेशकों का मानना है कि इस शुभ समय में ट्रेडिंग करने पर आगे पूरे वर्ष उन्हें पैसा और सफलता मिलती रहेगी। यह परंपरा भारतीय शेयर बाजार में काफी समय से चल रही है।
इस समय होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
एनएसई NSE के मुताबिक, 12 नवंबर को शाम 6 बजे से सवा 7 बजे तक चलेगी। इसमें 6 से सवा 6 बजे तक प्री-ओपनिंग होगी। इसके बाद 6.15 से 7.15 बजे तक आम लोग ट्रेडिंग कर पाएंगे। वहीं ब्लॉक डील विंडो 5.45 बजे ही खुल जाएगी। अगर किसी को ट्रेड में मोडिफिकेशन करना है तो यह 7.25 बजे होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का क्लोजिंग सेशन 7.25 से 7.35 बजे तक होगा। कॉल ऑक्शन इललिक्विड सेशन शाम 6:20 बजे से शाम 7:05 बजे के बीच होगा।
पांच सालों से उछाल पर रहा है बाजार
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान पिछले 5 वर्षों में सेंसेक्स लगातार उछला है। सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ है। बीते वर्ष यानी साल 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स सिर्फ एक घंटे में ही 524 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ था। वहीं साल 2021 में सेंसेक्स 296 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस साल भी दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में उछाल देखने को मिल सकती है।
stock exchange का पिछले दो साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर ऐसा था अंदाज
साल 2021: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार stock exchange में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 307 अंकों की तेजी रही और यह 60079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 88 अंकों की तेजी के साथ 17917 के स्तर पर बंद हुआ. दोनों में करीब 0.50 फीसदी की तेजी रही. बैंक, आटो , फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही थी. साल 2021 में मुहूर्त ट्रेडिंग पर M&M, ITC, BAJAJ-AUTO, LT, KOTAKBANK में सबसे ज्यादा डील हुई।
साल 2022 – दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार stock exchange में रौनक रही. सेंसेक्स में 525 अंकों की तेजी रही है और यह 59,831.66 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 154 अंक बढ़कर 17731 के लेवल पर बंद हुआ है. यानी इंडीसेज में 0.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 2022 मुहूर्त ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुए थे. आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी के करीब चढ़ा था. ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही. तब टॉप गेनर्स में ICICIBANK, SBI, LT, HDFC, HDFCBANK शामिल थे.
2013 से 2020 तक शेयर बाजार का मुहूर्त ट्रेडिंग
2020: 0.47%
2019: 0.37%
2018: 0.7%
2017: -0.6%
2016: -0.04%
2015: 0.5%
2014: 0.2%
2013: 0.2%
उज्जैन में पूजन/देव दर्शन/आयोजन/ या किसी भी प्रयोजन में हम हैं आपके मददगार- संपर्क- 9425038039
जुड़िये Samachar Aaj से – देश, दुनिया, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, महाकाल मंदिर, रोजगार, बिजनेस, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के चैनल ग्रुप ज्वाइन करें।