मुंबई के लुटेरे महाकाल मंदिर से गिरफ्तार
वारदात के बाद आए थे दर्शन करने एसटीएफ ने धर दबोचा
मुंबई से 70 लाख की लूट कर महाकाल मंदिर दर्शन करने आए उत्तर प्रदेश के 2 बदमाशों को उज्जैन एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है । एसटीएफ ने बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चौपहिया वाहन जब्त किया है। लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी एसटीएफ ने जारी किया था जिसमें चार लोग लूट की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है।
मुंबई के मुलुंड इलाके में 2 फरवरी को वि.पटेल के अंगडिय़ा ऑफिस में दोपहर 4 बजे के लगभग चार हथियार बंद बदमाशों ने 70 लाख की लूट को अंजाम दे दिया था। मुंबई एसटीएफ ने बदमाशों का सुराग खोजने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला की दो आरोपी उज्जैन में है जिसके बाद जानकारी मिलने पर भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस टी एफ से संपर्क किया गया।
एस.टी.एफ.निरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया की बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उज्जैन एस टी एफ पुलिस अधीक्षक अर्चना रावत के नेतृत्व में टीम बनाई। शनिवार को सूचना मिली कि लूट में शामिल 2 बदमाश उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने आये है। जिसके बाद भूखी माता मंदिर क्षेत्र में एस टी एफ की टीम ने घेराबंदी कर विपिन और रतनेश सिंह निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में ले लिया। दोनों उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश होना बताए जा रहे हैं। एसटीएफ ने बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चौपहिया वाहन जब्त किया हैं। दोनों को मुंबई एसटीएफ के सुपुर्द किया है।