कातिल मां … 4 माह के जुड़वा बच्चों को ही पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला, वजह रोंगटे खड़े कर देगी
कातिल मां शुरू में छिपाती रही वारदात, लेकिन रतलाम पुलिस ने मामला उजागर कर ही दिया

रतलाम में पानी की टंकी में मृत मिले चार माह के जुड़वा बच्चों की कातिल मां ही निकली। इस सनसनीखेज घटना का पुलिस ने शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को खुलासा कर दिया।
रतलाम शहर में थाने के मदीना मस्जिद के पीछे स्थित कॉलोनी में बुधवार को दो जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने से मौत के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मामले की सघन जांच के बाद खुलासा किया है कि 4 महीने के दोनों मासूम जुड़वा बच्चों को उनकी मां ने ही मारा था और फिर दोनों के शवों को आनन फानन में परिवार वालों ने कब्र में दफना दिया था। घटना 20 नवंबर की थी और 21 नवंबर को पुलिस ने कब्र से दोनों के शवों को निकाला था।
सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज थी
एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को मासूम जुड़वा बच्चों की मौत का खुलासा करते हुए बताया कि मासूम बच्चों की हत्या उनकी ही मां ने की थी। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज थी। 19 नवंबर को घर पर मुस्कान की सास भी आई थी तब मुस्कान ने पति व सास से कहा कि वो अकेले बच्चों को नहीं संभाल पाती है किसी को उसके साथ रहना चाहिए लेकिन पति व सास दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। पुलिस के मुताबिक मां मुस्कान ने बताया कि वो पहले भी कई बार पति से कह चुकी थी दोनों बच्चों को एक साथ संभालने में उसे दिक्कत होती है उसकी मदद करे लेकिन पति नहीं माना। 19 नवंबर को जब सास व पति ने बात नहीं मानी तो वो इस कदर चिढ़ गई कि दोनो बच्चों को खत्म करने का सोच लिया। एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दूसरा झूले में था। उसने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई टंकी में डाला और फिर दूसरे बच्चे को भी पानी की टंकी में डाल दिया। दोनों बच्चों को पानी की टंकी में डालने के बाद मुस्कान ने पति को फोन लगाया और कहा कि बच्चे घर पर नहीं है। पति दोस्त बिलास के साथ घर आया और बच्चों को ढूंढ़ने लगा। कुछ देर बाद उन्हें पानी की टंकी में बच्चे मिल गए जिन्हें उन्होंने निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बच्चों की मौत होने के बाद मुस्कान के पति आमिर कुरेशी ने ऑटो बुलाया और दोनों बच्चों के शव लेकर मुस्कान की ससुराल शेरानी पुरा ले गया जहां कब्रिस्तान में दोनों को दफना दिया। पुलिस ने आरोपी मां मुस्कान व पिता आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
एक-एक कर पानी की टंकी में डाला था
एसपी के अनुसार एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था। दूसरा झूले में था। पहले फातिमा को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला। बाद में दूसरे बच्चे हसन को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया। इसके बाद पति को फोन लगाया, कहां कि दोनों भाई बहन घर में नहीं हैं। पति और उसका दोस्त बिलाल घर आया। उन्होंने बच्चों को तलाश किया, लेकिन मुस्कान ने नहीं बताया। फिर उन्होंने पानी की टंकी में देखा तो दोनों उसमें उल्टे मुंह पड़े थे। फिर टंकी में से बच्चों को निकाला। कमरे में रख उल्टा कर पीठ दबाई। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
ऑटो कर अपने पिता के घर ले गया
एसपी ने बताया कि पिता आमिर बच्चों को ऑटो में लेकर उसके पिता के घर शेरानी पुरा ले गया। यहां से दोनों बच्चों को वहीं शैरानियों के कब्रस्तान के पीछे स्थित मिल्लत नगर के कब्र स्तान में दफना दिया। पुलिस ने मां मुस्कान उर्फ पम्मी (25) व पति आमिर कुरेशी (30) के खिलाफ धारा 103 (1), 238, (5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शाम को दोनों को जेल भेज दिया।
केस को सुलझाने में इनकी रही भूमिका
इस केस को सुलझाने में एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ व सब इंस्पेक्टर दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, एएसआई शिवनाथ सिंह राठोर आदि की भूमिका रही।
राकेश पोरवाल @ रतलाम
मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी व मेडिकल कॉलेज का उज्जैन में भूमिपूजन