उज्जैन
श्री महाकालेश्वर को सैकड़ों रूद्राक्ष की मालाएं अर्पित

समाचार आज। उज्जैन
इन दिनों महाशिवनवरात्रि का आयोजन उज्जयिनी में भूतभावन भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर में धूमधाम से चल रहा है। इस दौरान शुक्रवार को बनारस की काशी विश्वनाथ रूद्रसेवा के संचालक द्वारा 11 ब्राह्मणों द्वारा सुबह 9 से 1 बजे के बीच किए जा रहे रूद्राभिषेक पाठ के बीच भगवान महाकाल का हजारों रूद्राक्ष की मालाओं से श्रृंगार कराया गया। इसके बाद इन मालाओं को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को सौंप दी गई।