तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 1 दिसंबर से रेलवे का नया नियम लागू: OTP होगा अनिवार्य
पश्चिम रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों से की शुरुआत; धांधली रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए रेलवे बोर्ड का बड़ा कदम
उज्जैन/नई दिल्ली। अगर आप ट्रेन की तत्काल टिकट बुक करके यात्रा करते हैं, तो यह आपके लिए एक ज़रूरी खबर है। 1 दिसंबर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) वेरिफिकेशन का नया नियम लागू हो गया है। इस वेरिफिकेशन के बाद ही यात्री टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
फिलहाल, यह नया नियम पश्चिमी रेलवे ने अपनी चुनिंदा ट्रेनों पर लागू किया है, जिसे बाद में सभी रेलवे ज़ोन में लागू किया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस नए नियम की जानकारी दी थी।
क्या है नया OTP वेरिफिकेशन सिस्टम?
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में यह बदलाव किया है।
- अनिवार्य OTP: अब यात्री टिकट बुकिंग के दौरान सिस्टम द्वारा भेजे गए OTP के वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।
- वैलिड मोबाइल नंबर: यह OTP उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जो बुकिंग के दौरान यात्री द्वारा दर्ज किया जाएगा। OTP दर्ज होते ही बुकिंग प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और टिकट कन्फर्म होगा।
- शुरुआत: यह नियम आज से मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस जैसी चुनिंदा ट्रेनों के लिए लागू कर दिया गया है।
सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा नियम
- यह नया OTP वेरिफिकेशन सिस्टम सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा:
- ऑनलाइन: IRCTC वेबसाइट और IRCTC मोबाइल ऐप।
- ऑफलाइन: कम्प्यूटराइज्ड PRS काउंटर और अधिकृत रेलवे एजेंट।
यानी, अब टिकट की बुकिंग ऑनलाइन साइट से करें या ऑफलाइन काउंटर पर जाकर, आपको OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को फॉलो करना अनिवार्य होगा।
क्यों लाया गया यह नया नियम?
रेलवे का मानना है कि इस नए नियम से तत्काल बुकिंग में पारदर्शिता (Transparency) बढ़ेगी और उन यात्रियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें वाकई में तुरंत टिकट की जरूरत होती है।
- धांधली पर रोक: इस नए नियम के आने से तत्काल टिकट की बुकिंग में हो रही धांधली पर भी रोक लगेगी। पिछले कुछ समय से शिकायतें थीं कि बुकिंग स्लॉट खुलते ही मिनटों में टिकट बुक हो जाते थे, क्योंकि कुछ दलाल और एजेंट अपने फायदे के लिए बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे।
- उद्देश्य: OTP बेस्ड तत्काल टिकट सिस्टम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य टिकट की धांधली को रोकना है। साथ ही, अब एक ही मोबाइल नंबर से ज्यादा टिकट बुक नहीं की जा सकेगी।



