पाटीदार परिवार ने शादी में रिटर्न गिफ्ट में बांटे पीपल के पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश
बड़े बजट और खर्चीली शादियां का चलन शहर से लेकर गांव तक जारी है। शादियों में आने वाले मेहमानों को महंगे रिटर्न गिफ्ट देने की एक परंपरा शुरू हो गई है, लेकिन रतलाम के तीतरी गांव में पाटीदार परिवार के शादी के आयोजन में रिटर्न गिफ्ट के तौर पर प्राणवायु देने वाले पीपल के पौधे मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भेंट किए गए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस पहल की शुरुआत पाटीदार परिवार ने की है।
दुबई में जॉब करने वाले दूल्हे हेमंत पाटीदार लॉकडाउन के दौरान दुबई में ही फंस गए थे। दूसरी लहर में लोगों को प्राणवायु के लिए तड़पता देख उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और प्राणवायु देने वाले पीपल के पौधे वितरित करने का विचार आया। हेमंत ने जब यह बात पिता भेरुलाल पाटीदार को बताई तो वे सहर्ष तैयार हो गए । जिसके बाद दूल्हे हेमंत और दुल्हन कृष्णा की शादी सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित की गई और शादी में पहुंचे मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर प्राणवायु देने वाले पीपल के पौधे दिए गए।
