मध्यप्रदेश

Petrol bomb thrown : सस्ती शराब नहीं दी तो पेट्रोल बम फेंका

Petrol bomb thrown : उज्जैन की कोयला फाटक स्थित शराब दुकान पर वारदात, काउंटर पर लगी आग

Petrol bomb thrown: उज्जैन में सस्ती शराब के लिए कोयला फाटक स्थित शराब दुकान पर 2 नंवबर की रात दो युवको ने पेट्रोल पंप फेंक दिया जिससे दुकान के काउंटर पर आग लग गई और कर्मचारी का हाथ झुलस गया। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। बम फेंकने वाले युवकों के सीसीटीवी फुटेज सामने आये है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

सेल्समैन के बाल झुलसे

उज्जैन के आगररोड पर कोयला फाटक स्थित शराब दुकान पर गुरुवार रात 10 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 2 युवको ने पेट्रोल बम दुकान के काउंटर पर फेंक दी। बोतल के गिरते ही विस्फोट हुआ और काउंटर पर आग लग गई। इस दौरान शराब खरीदने आये लोगों में भगदड़ मच गई। एक युवक के कपड़े में आग लगी लेकिन वह झुलसने से बच गया। काउंटर पर बैठे सेल्समेन के बाल झुलस गये। पेट्रोल बम फेंकने के बाद दोनों युवक भाग निकले थे।

घटना के पहले हुआ था विवाद

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को सेल्समेन अरुण ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले दोनों आरोपी युवक आये थे, वे शराब की कीमत महंगी बताकर विवाद कर रहे थे और कम दामों में शराब चाहते थे। पुलिस ने दुकान पर लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें दोनों युवक बोतल में भरे पेट्रोल में आग लगाते और फेंकते दिखाई दिये है। दोनों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

स्थानीय रहवासी हैं दोनों आरोपी

युवक सुदामा नगर के रहने वाले बताये जा रहे है। एक का नाम विपिन होना सामने आ रहा है। एएसपी जयंतसिंह राठौर ने बताया कि रात में हुई घटना की जांच की जा रही है। मामले में कोतवाली पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये है। कैमरे में दिखाई दे रहे दोनों युवको की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। जल्द दोनों को हिरासत में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button