rape of student : उज्जैन में शादी का झांसा देकर छात्रा से एक साल तक किया दुष्कर्म
rape of student : आरोपी युवक ने झालावाड़ बुलाकर भी बनाए शारिरीक संबंध, केस दर्ज

rape of student : उज्जैन में किराए के मकान में रहने वाली छात्रा के साथ झालावाड़ के युवक ने शादी का झांसा देकर सालभर तक दुष्कर्म किया। छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो उसे छोडक़र भाग निकला। छात्रा की शिकायत पर चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ujjain police के चिमनगंज थाना एसआई आरआर चौहान ने बताया कि सालभर पहले देवास की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा पढ़ाई के लिये उज्जैन आई थी। विराटनगर में कमरा किराए से लेकर पढ़ाई कर रही थी। जहां उसकी पहचान राजस्थान के झालावाड़ में रहने वाले युवक अमन पिता युनूस खान से हो गई। अमन रिश्तेदारी में विराटनगर आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। इस दौरान अमन ने छात्रा को प्रपोज किया और शादी का झांसा दिया। छात्रा उसकी बातों में फंस गई। अमन ने उसके साथ शारिरीक संबंध बना लिये। कुछ दिनों बाद छात्रा को झालावाड़ ले गया और वहां भी खेत पर बने मकान में शोषण किया। उसके बाद वह छात्रा के साथ उज्जैन आ गया। अमन अपने रिश्तेदारों के यहां कुछ दिनों तक रूका और छात्रा से मिलता रहा। छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो पहले तो परिवार से बातचीत करने की बात कहीं और बाद में मुकर गया। वह छात्रा को छोड़ झालावाड़ चला गया। छात्रा को अपने साथ गलत होने का अहसास हुआ तो उसने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने मामले की शिकायत चिमनगंज थाना पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण करने के बाद मामले में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक टीम अमन की तलाश में झालावाड़ रवाना की जाएगी।
चैकिंग के दौरान पकड़े गये डीजल चोरी करने वाले बदमाश
उज्जैन में डीजल चोरी करने वाले बदमाश कुछ घंटो बाद ही चैकिंग के दौरान पुलिस की हिरासत में आ गये। उनके पास से चोरी किया गया डीजल बरामद किया गया है। 13-14 नवबंर की रात उन्हेल थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड पर खड़े टैंकर से 300 लीटर डीजल चोरी हो गया था। सुबह टैंकर चालक ने डीजल चोरी की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। इस बीच पुलिस चुनाव के मद्देनजर 24 घंटे वाहनो की चैकिंग में लगी हुई थी। उसी दौरान बिना न बर की कार को रोका गया। जिसमें 2 युवक सवार थे। कार की चैकिंग करने पर पुलिस को उसमें भरी डीजल के केन भरी मिली वहीं एक पाइप भी रखा था, डीजल चोरी की शंका में दोनों को थाने लाया गया और कार जब्त कर पूछताछ शुरू की गई। दोनों गौतमपुरा के रहने वाले जीवन राजपूत और शुभम भील होना सामने आये। वहीं सामने आया कि उज्जैन रोड़ पर खड़े टैंकर से रात में 300 लीटर चोरी होने की शिकायत धोबी मोहल्ला में रहने वाले चालक शाकीर शाह ने दर्ज कराई। दोनों से डीजल चोरी के संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होने उज्जैन रोड पर खड़े टैंकर से चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है।