रतलाम मंडल रेल प्रशासन रेलवे कालोनियों में अवैध कब्जे को लेकर हुआ सक्रिय ….
रतलाम जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई कार्रवाई के पश्चात अब मंडल रेल प्रशासन भी रेलवे कालोनियों में मकानों पर अवैध कब्जे को लेकर सक्रिय हो गया है शुक्रवार की सुबह ओल्ड रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के आई ओ डब्ल्यू व जीआरपी का अमला पहुंचा तथा क्वाटर नंबर 560 व 597पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ दिया तथा बिजली कनेक्शन काटकर पुन रेलवे का कब्जा किया, इजियनिरिंग विभाग रेलवे व जीआरपी की कार्रवाई से रेलवे क्वार्टरों पर अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
रतलाम नगर की विभिन्न रेलवे कालोनियों में बने रेल आवासों में असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर रखा है तथा वे रेलवे की बिजली पानी का उपयोग देखो कर रहे हैं इन कब्जा धारियों में कई असामाजिक तत्व भी शामिल है जहां से वे अवैध गतिविधियां सट्टा जुआ आदि संचालित करते हैं मंडल रेल प्रशासन ने इन अवैध कब्जा धारियों पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की कथा दो क्वार्टरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया