ratlam-news : रतलाम के ज्वैलर्स को डेढ़ करोड़ का चूना लगाया उज्जैन के युवक ने
ratlam-news : मदद करने वाले को रतलाम पुलिस ने धरदबोचा, भाई-रिश्तेदार पहले ही आ चुके हैं गिरफ्त में

ratlam-news : रतलाम के ज्वैलर्स को डेढ़ करोड़ का चूना लगाने के मामले में रतलाम पुलिस ने 24 नवंबर 2024 को महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। चूना लगाकर फरार उज्जैन के युवक को भगाने में सहयोग करने वाले टीपू नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
रतलाम के ज्वैलर्स शशांक पिता अनिल पुरोहित निवासी हनुमान रुण्डी की चांदनी चौक में ज्वैलर्स की दुकान है। इन्होंने 8 अक्टूबर 2024 को रतलाम के माणकचौक थाने में शिकायत की थी कि जीवन सोनी, जो कि रतलाम में भाविका ज्वेलर्स के नाम से सोनी-चांदी आभूषणों की दुकान संचालित करता है, वह 8 अक्टूबर 2024 को उनके पास आया और ग्राहकों को दिखाने का कहकर 21 सोने की चेन ले गया। जिनका वजन करीब 700 ग्राम था। इसके बाद वो लौटाने नहीं आया। जीवन सोनी अन्य ज्वैलर्स से भी इसी तरह ग्राहकों को दिखाने का कहकर जेवरात ले गया था जो इस प्रकार है- नक्षत्र अनार्मेंट के संचालक आशु पामेचा, मारुती नंदन ज्वेलर्स के संचालक सुनील पोरवाल, न्यु मारुती नंदन ज्वेलर्स के संचालक मयंक पोरवाल, राधे ज्वेलर्स के संचालक कान्हा राठौर, के.डी.ज्वेलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल एवं सौभाग्यमल बसंतीलाल सभी ज्वेलर्स रतलाम से सोने के जेवरात ग्राहको को दिखाने के नाम पर करीबन डेढ करोड के सोने के जेवरात लेकर गया था। इसके बाद वह गायब है। इस आधार पर रतलाम के माणकचौक थाना पुलिस ने अपराध क्रमाक 539/24 धारा 316(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
एसपी अमितकुमार ने खुद संभाली जिम्मेदारी
चूंकि मामला गंभीर था और रतलाम के प्रमुख कारोबारियों के साथ धोखाधड़ी से जुड़ा था इस कारण रतलाम एसपी अमित कुमार ने खुद मामले की जिम्मेदारी संभाली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। जीवन सोनी लंबे समय से पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।
सीसीटीवी की मदद से मददगार सामने आया
एक अन्य मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस के हाथ घटना के ढाई महीने बाद जीवनी सोने मामले में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। जिसमें सामने आया की जीवन सोनी को रतलाम के महू रोड स्थित चौपाल सागर से अपनी पीकअप वाहन में बैठाकर टीपू सुल्तान पिता अशरफ अली (उम्र 32 वर्ष) निवासी अशोक नगर ने उज्जैन जिले के महिदपुर में छोड़ा था। इस आधार पर पुलिस ने 23 नवंबर को टीपू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। टीपू को पकड़ने में निरीक्षक सुरेन्द्रसिह गाडरिया, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, उप निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, , प्रधान आरक्षक 416 दिलीप रावत, प्रधान आरक्षक .373 नारायण सिंह जादौन, आरक्षक .875 रणवीर सिंह, आरक्षक 319 गोविंद गेहलोद , आरक्षक 540 राजेन्द्र सिंह, थाना माणकचौक रतलाम सायबर सेल टीम के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक हिम्मतसिह, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।
जीवन सोनी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
एसपी अमितकुमार ने पुलिस टीम को मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्यों, आदि के आधार पर फरार आरोपी की जीवन सोनी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जीवन सोनी की चल अचल संपत्ति की जानकारी निकालने, लुक आउट नोटिस जारी करने हेतु वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
धर्मयोद्धा का उज्जैन में प्रीमियर, देखिये खिलजी सल्तनत के अत्याचारों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई
मामले में अब तक की कार्रवाई
इस मामले में रतलाम पुलिस चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी जीवन के रिश्तेदार हैं
- 1. सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनु पिता बाबुलाल सोनी उम्र 42 साल नि. माकडोन उज्जैन
- 2. पंकज सोनी पिता बाबुलाल सोनी उम्र 35 साल नि. माकडोन उज्जैन
- 3. कृष्णकान्त उर्फ पंकज सोनी पिता केवलदास सोनी उम्र 34 साल नि. कडोदीया थाना माकडोन उज्जैन
- 4. आशीष पिता चेतन कुमार सोनी उम्र 32 साल नि. श्रीराम मंदिर चौक गुलाना थाना सलसई जिला शाजापुर
अष्ट भैरव की नगरी भी है उज्जैन, जन्मोत्सव पर शराब-गांजा-सिगरेट के भोग लगे
मकड़ावन का रहने वाला है जीवन सोनी
मुख्य आरोपी जीवन सोनी मूल रूप से उज्जैन के मकड़ावन का रहने वाला है। करीब 8 साल से रतलाम में रहकर सोने की दुकान चला रहा है। तीन साल तक रामगढ़ में ज्वेलरी की दुकान चलाई। पांच साल से वह बोहरा बाखल के कॉर्नर पर भाविका ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहा था। इस घटना को अंजाम देने के पहले ही उसने अपनी पत्नी और बच्चों को पैतृक गांव छोड़ दिया था।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के मध्यप्रदेश के सीएम डाॅ. मोहन यादव भी मुरीद