रतलाम में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रतलाम में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विभिन्न स्थानों पर आयोजन हुए मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर हुआ जहां पर प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया ने ध्वज फहराया, रेलवे कॉलोनी में रेलवे खेल मैदान पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला ,सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा सहित समिति सदस्य मौजूद थे।
वही शाम को गुलाब चक्कर में भारत पर्व मनाया गया कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भीडे ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए संचालन आशीष दशोत्तर ने किया ।