रतलाम में दूध 55 रुपए लीटर होने के संकेत

दूध उत्पादक किसान बोले-1 मार्च से 55 रुपए लीटर बेचेंगे दूध, नहीं तो करेंगे हड़ताल
समाचार आज । रतलाम
रतलाम में दूध उत्पादक किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने के संकेत दिए हैं। दूध उत्पादक किसानों की बैठक में शुक्रवार को किसानों ने सर्वसम्मति से दूध के दाम 55 रुपए प्रति लीटर किए जाने का निर्णय लिया है।
1 मार्च से किसान तय किए गए दाम पर ही डेयरी संचालकों को अपना दूध बेचेंगे। वर्तमान में किसान दूध डेयरी संचालकों को 46 प्रति लीटर में दूध बेच रहे हैं। पशुपालकों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि दाम में वृद्धि नहीं की गई तो वह दूध की हड़ताल कर देंगे। दुग्ध उत्पादकों की इस बैठक में सेमलिया, पंचेड़, धौंसवास कनेरी, धामनोद, धराड़ सहित अन्य गांव के पशुपालक शामिल हुए। दुग्ध उत्पादक किसानों के संगठन के बाबूलाल चौधरी ने बताया कि लंबे समय से दूध के दामों में वृद्धि नहीं हुई है जबकि दुग्ध उत्पादन की लागत लगातार बढ़ती जा रही है। पशुओं को खिलाने के लिए चारा और खली बीते 3 वर्षों में 2 गुना महंगी हो चुकी है। लेकिन दूध के दाम नहीं मिलने से पशुपालन घाटे का धंधा बनता जा रहा है। इसके लिए सभी दुग्ध उत्पादक किसानों ने एकमत होकर 1 मार्च से दूध के दाम 55 रुपए प्रति लीटर किए जाने का निर्णय लिया है। यदि प्रशासन और डेयरी संचालक उन्हें दूध का उचित दाम नहीं देंगे तो 1 मार्च से पशुपालक दूध की हड़ताल शुरू कर देंगे।