उज्जैन

कॉलेज में प्रिंसिपल और प्रोफेसर के बीच थप्पड़बाजी

उज्जैन के कॉलेज में शर्मनाक घटना, प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज


समाचार आज । उज्जैन


उज्जैन जिले के घट्टिया कॉलेज के प्रिंसिपल-प्रोफेसर ने बीच मारपीट का शर्मनाक वीडियो 18 जनवरी को सामने आया है। प्रिंसिपल के रूम में दोनो के बीच मारपीट हुई।स्टॉफ के अन्य लोगों ने इन्हें अलग कराया।


घटना 14 जनवरी की है। इसका सीसीटीवी फुटेज मंगलवार 18 जनवरी को वायरल हुआ है। मारपीट की यह घटना उज्जैन जिले के घट्टिया के शासकीय स्व. नागूलाल मालवीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. शेखर मेदमवार और सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के बीच हुई। दोनों ही प्रिंसिपल रूम में बैठे थे। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होती है। प्रोफेसर अलुने अपनी कुर्सी से उठकर पहले बेंच पर रखा सामान प्रिंसिपल पर फेंकते हैं। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को जमकर गाली-गलौज भी की। शोर शराबा सुनकर कॉलेज के स्टाफ ने मामला शांत कराया। घटना के बाद प्रिंसिपल ने घट्टिया थाने में प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलुने के खिलाफ मारपीट, गाली और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है।


घटना का कारण काम से मुंह चुराना और जिम्मेदारी से बचना बताया जा रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को दोषी बता रहे हैं। कारण कुछ भी हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है। जिन कंधों पर अगली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का जिम्मा है, अगर वे ही लोग ऐसी शर्मनाक हरकतें करेंगे तो समाज में कैसा संदेश जायेगा?

Related Articles

Back to top button