महाकाल की नगरी में गांजा लेकर आये थे छत्तीसगढ़ के तस्कर

2 मकानों से 41 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर भी पकड़े गये
समाचार आज । उज्जैन
उज्जैन पुलिस ने 17 फरवरी को 2 मकानों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ छुपाकर रखा होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ दबिश मारी तो 41 किलो गांजा बरामद हो गया। टीम की हिरासत में 5 तस्कर आये है। जिसमें 2 छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
मादक पदार्थ करोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रणकेश्वर महादेव मंदिर के पास शीतल पैलेस और कानीपुरा मार्ग तिरुपति एवेन्यू के 2 मकानों में बड़ी मात्रा में गांजा रखा हुआ है। जिसकी खरीद-फरोख्त के लिये कुछ लोग भी आये हुए है। एएसपी हेमलता अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ दबिश दी। तिरुपति एवेन्यू से धर्मेन्द्र उर्फ छोटू तोमर निवासी गदापुलिया उज्जैन और दुर्गेश राठौर निवासी बिलासपुर को हिरासत में लिया गया। मकान कुख्यात तस्कर सुनील उर्फ चना का था, जो मौके से फरार होना सामने आया। हिरासत में आये दोनों तस्करों से 20 किलो 308 ग्राम गांजा जब्त किया गया। टीम उसके बाद शीतल पैलेस पहुंची। जहां जोगेंद्र परिहार के मकान पर दबिश देकर जोगेंद्र, तराना के इशरार शाह और बिलासपुर के रहने वाले पंचम राठौर को पकड़ा। उनके पास से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। सभी को चिमनगंज थाने लाया गया, जहां मामले में दो प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गये। बरामद किये गये 41 किलो गांजे की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये होना सामने आई है।