पैसों के लिये बेटा बना हैवान, बुजुर्ग पिता को मार डाला

शराब के लिए रुपए नहीं मिलने से नाराज था बेटा
समाचार आज
पैसे के लिए एक कलियुगी बेटे पर इस कदर हैवानियर छा गई कि उसने अपने बुजुर्ग पिता को पीट-पीट कर मार डाला।
उज्जैन के वेदनगर में रहने वाले ७३ वर्षीय मूलचंद पिता सेवाराम के साथ यह घटना हुई है। पेशे से शिक्षक मूलचंद सेवानिवृत्ति के बाद सांची पाइंट संचालित करते हैं। दो बच्चों के पिता मूलचंद अपनी पत्नी व छोटे बेटे अजय व उसके परिवार के साथ ही रहते हैं। बुधवार को अजय ने पिता से शराब के लिए 600 रुपये मांगे। पिता ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने डंडे और लात-घूंसो से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोंट लगने पर पिता गंभीर घायल हो गये थे। आसपास के लोगों ने बड़े बेटे और रिश्तेदारों को खबर करने के बाद उन्हे उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ घंटे चले उपचार के बाद रात में मूलचंद की मौत हो गई। नानाखेड़ा पुलिस ने रात को ही बेटे अजय को हिरासत में ले लिया। जिससे पूछताछ की जा ही है। अजय भी 2 बच्चों का पिता है और पिता के साथ ही सांची पाइंट पर काम करता था।
नानाखेड़ा टीआई ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि पिता पर हमला करने के बाद पुत्र के खिलाफ मूलचंद के साले विजय मेहरा की शिकायत पर प्राणघातक हमले की धारा 307, 294 का प्रकरण दर्ज कर लिया था। मौत होने पर मामले में हत्या की धारा 302 बढ़ाई जा रही है। बेटा हिरासत में है।