उज्जैन में पटरियों पर बिछाए पत्थर, साजिश नाकाम
उज्जैन में लालपुल के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने रेल की पटरी पर पत्थर रखकर दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश की थी. गनीमत रही कि समय रहते रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने पत्थरों को हटाकर साजिश नाकाम कर दिया. घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स भी सचेत हो गई है. उज्जैन रेलवे स्टेशन से लालपुल ब्रिज के पास डाउन लाइन की पटरियों पर पत्थर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जमा दिए थे. इसके अलावा पटरियों के बीच भी पत्थर रख दिए गए थे ताकि सिग्नल के इंतजामों पर भी गड़बड़ी की जा सके.
फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि ये कोई साजिश है या हादसा और अगर साजिश है तो अंजाम देनेवाले कौन हैं? लेकिन इतना जरूर है कि इन हरकतों के बाद आरपीएफ सक्रिय हो गया है. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि आम लोगों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों की ओर से भी पटरी पर पत्थर जमा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आरपीएफ को सूचित किया गया. आरपीएफ घटनास्थल पर लगातार निगाह रख रहा है. आरपीएफ जवानों ने आसपास के लोगों से जानकारी भी हासिल की, मगर पुख्ता तौर पर अभी कोई बात सामने नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पत्थर जमाए गए रेलवे ट्रैक से सोमनाथ एक्सप्रेस, राजकोट एक्सप्रेस सहित दर्जनों सवारी गाड़ियां गुजरती हैं. वक्त रहते कार्रवाई करने से बड़ी घटना को टाला जा सके. आरपीएफ जवानों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि रविवार की दोपहर टेलीफोन के जरिए सूचना मिली थी कि लालपुल के पास कुछ लोगों ने पटरी पर पत्थर रख दिए हैं. इस घटना के बाद लगातार चौकसी बरती जा रही है. अगर घटना में किसी के शामिल होने की बात सामने आई तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इसमें कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है.