रतलाम

जावरा में अचानक बारिश, मंडी में रखी उपज भीगी

समाचार आज। जावरा से बीएल मालवीय

जावरा की अर्नियापीथा मंडी में किसानों की गेंहू की फसल अचानक हुई बारिश से भीग गई तो वहीं लहसुन मंडी में किसान होते रहे परेशान,और लहसुन मंडी के खुले मैदान में किसानों की लहसुन भीग ती रही और किसान परेशान होते रहे ।

दरअसल जावरा की दोनों धान मंडियों में बड़े बड़े प्लेटफॉर्म बने हुए हैं जिसमें बारिश से धान के बचाव के लिए शेड भी लगे हैं और दोनों ही मंडियों में बड़े बड़े प्लेटफार्मो पर कई हजार क्विंटल धान रखा जा सकता हैं पर हर बार किसानों की फसलें पानी से मंडियों में बर्बाद होती दिखाई देती हैं और मंडी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता हमेशा किसानों को नुकसान उठाना पड़ता हैं क्योंकि हमेशा मंडी में शेड के नीचे प्लेटफार्म पर रसूखदारों का माल पड़ा रहता है। पर यहां किसानों की सुनने वाला कोई नहीं होता हैं। मंडी प्रशासन सिफऱ् और सिफऱ् रसूखदारों की कठपुतली बनकर काम करता हैं आखिर कब किसानों को इस समस्या से निजात मिलेगी, कब मंडी प्रशासन किसानों के हित मे प्लेटफॉर्म खाली कराएगा ।

जावरा में शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। साढ़े 8 बजे अचानक बारिश हो गई। अचानक हुए इस बदलाव से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कृषि मंडियों में किसानों का माल भीगने से वे परेशान हुए ।

Related Articles

Back to top button