Suicide attempt: कक्षा 10 वीं के छात्र गले में डाला मौत का फंदा
Suicide attempt: मां लौटी तो बंद था दरवाजा, तोडक़र नीचे उतारा

Suicide attempt: कक्षा 10 वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र ने मौत का फंदा गले में डाल लिया। देर शाम मां घर लौटी तो दरवाजा बंद था। नहीं खुलने पर आसपास के लोगों की मदद से तोड़ा गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है।
नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर शाम डिवाइन सिटी में रहने वाले प्रियांशु पिता राजेंद्र यादव (16) द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। मां और आसपास के लोगों ने शव फंदे से उतार लिया था। जांच में सामने आया कि प्रियांशु उज्जैन पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 वीं का छात्र था और अपनी मां के साथ रहता था। उसके पिता कुछ साल पहले मां को तलाक दे चुके है। मां एमआर है, जो घटना के समय अपने काम पर गई हुई थी, लौटने पर दरवाजा बंद मिला था। एएसआई धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया गया है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ना ही फांसी लगाने का कारण सामने आया है। छात्र का मोबाइल जांच के लिये जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र प्रियांशु मोबाइल पर रील बनाने का काम करता था, उसके 14 हजार से अधिक फलोवर भी है। जांच और परिजनों के बयान पर ही आत्महत्या की वजह सामने आ पायेगी।