Suicide Attempt: पारिवारिक कलह का दु:खद पहलू
Suicide Attempt: बेटे के गले में फंदा डालकर पिता भी फांसी पर लटका, पड़ोसियों ने दरवाजा तोडक़र बचाई दोनों की जान

Suicide Attempt: उज्जैन में 29 नवंबर की रात पत्नी से विवाद होने पर पति ने मासूम बेटे को फंदे पर लटका दिया और खुद भी लटक गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दरवाजा तोडक़र दोनों को नीचे उतारा। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से मासूम को चरक भवन और पिता को आरडी गार्डी मेडिकल भेजा गया है। ढांचा भवन में रहने वाले आकाश बैरागी (35) का 29 नवंबर की रात 1 बजे पत्नी शोभा से विवाद हो गया। आकाश ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये थे। पति की शिकायत दर्ज कराने शोभा चिमनगंज थाने पहुंची। तभी आकाश ने दरवाजा बंद किया और मासूम बेटे जिगर (5) के गले में रस्सी का फंदा डालने के साथ अपने गले में फंदा डालकर पंखे से लटक गया। आसपास के लोगों ने खिडक़ी से देखा और पुलिस को सूचना देकर दरवाजा तोड़ा। सूचना मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को फंदे से नीचे उतारा गया, उनकी धडकन चल रही थी, जिसके चलते तत्काल जिला अस्पताल लाया गया।
बच्चे को बचाया, पिता की हालत चिंताजनक
डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को उपचार के लिये भर्ती किया। मासूम को ऑक्सीजन लगाई गई। करीब एक घंटे बाद मासूम की हालत में सुधार आ गया, उसे चरक भवन बच्चों के डॉक्टरों की निगरानी में भेजा गया। आकाश की हालत बिगड़ती जा रही थी, जिसे आरडी गार्डी के लिये रैफर किया गया। चिनमगंज टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि समय पर लोगों ने देख लिया था और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, नहीं तो दोनों की जान चली जाती।
लंबे समय से चल रहा था पति-पत्नी मेें विवाद
आकाश डेंटल चिकित्सको के यहां काम करता है, उसकी शादी को छह साल हो चुके है। दोनों पति-पत्नी में आये दिन विवाद होने की बात सामने आई है। पति की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पत्नी को दोनों के फांसी लगाने की जानकारी मिली तो वह रात में ही चरक भवन मासूम बेटे के पास पहुंच गई थी। फिलहाल मामला जांच में है। पिता-पुत्र के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।