suicide in ujjain : इतने भाव भी मत खा जिंदगी….
suicide in ujjain : स्टेटस पर डाली जलती चिता के फोटो के साथ लिखा संदेश, और जहर खाकर जान दे दी, दीपावली बाद थी शादी

suicide in ujjain उज्जैन में एक युवक ने मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस डाल कर संदेश लिखा कि इतने भाव भी मत खा जिंदगी… और इसके बाद युवक ने जहर खा लिया।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के फाजलपुरा में रहने वाले विनय पिता महेश राठौर को शुक्रवार दोपहर उसके दोस्त दीपक और पवन चौहान जिला अस्पताल लेकर आये थे। विनय ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद दोनों को कॉल किया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। जानकारी लगने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे। रात में उपचार के दौरान विनय की मौत हो गई। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।
प्रेम प्रसंग का था मामला
भाई सर्वेश ने बताया कि विनय की सगाई हो चुकी थी, शादी होने वाली थी। लेकिन उसका प्रेम प्रसंग किसी ओर युवती से चल रहा था। जो कुछ दिनों से दबाव बना रही थी कि सगाई तोडक़र उससे शादी करे। वह डिप्रेशन में रहने लगा था। उसके मोबाइल पर जलती चिता का स्टेटस लगा मिला है, जो शुक्रवार सुबह उसने अपलोड किया था। स्टेटस के साथ लिखा था इतने भाव भी मत खा जिंदगी…। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजनों के साथ दोस्तों और प्रेमिका के बयान दर्ज किये जाएगें।
मुनिनगर के मकान में लगी आग
उज्जैन के मुनिनगर में शनिवार दोपहर एक बंद मकान में आग लग गई। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों परिवार को सूचना दी। परिवार घर पहुंचा और ताला खोला। बताया जा रहा है मकान भावना दहरिया का है। जो एडीएम कार्यालय में रीडर हैं। वह दोपहर में बाहर गई हुई थी। सूचना पर घर लौटी भावना ने ताला खोला तब फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। घटना में एक कमरे में रखा सामान और कपड़े जले है। आगजनी की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। बड़ा नुकसान नहीं होने पर मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।