उज्जैन

अपनी टीम के साथ होली की खुशियां मनाई टेंट व्यवसाइयों ने

उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह में साथियों का सम्मान भी किया

समाचार आज । उज्जैन

उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने इस बार होली मिलन समारोह अलग अंदाज में मनाया। टेंट व्यापारियों के साथ-साथ इवेंट टीम, वेटर्स और शादी व्यवसाय से जुड़े अन्य साथियों को भी आमंत्रित कर होली की खुशियों में शामिल किया।

होली मिलन समारोह का आयोजन फाजलपुरा स्थित कान्हा परिसर में हुआ। कार्यक्रम संयोजक फिऱोज़ मंसूरी, महेश जायसवाल और रईस मंसुरी थे। इनके निर्देशन में गीत-संगीत की संध्या के साथ, होली के रंग एवं पुष्प वर्षा के आयोजन हुए। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आनंद सिंह खींची का भाजपा में पदाधिकारी बनने और एसोसिएशन के सदस्य जुल्फेज़ जाफरी की बिटिया मेहरान जाफरी का एनसीसी में राष्ट्रीय मेडल प्राप्त करने पर सम्मान किया गया। फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के महासचिव राजेश हार्डिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा, सह-सचिव अमित खनूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

टेंट हाउस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल ने सभी व्यापारी साथियों के साथ में होली का आनंद लिया। टेंट हाउस एसोसिएशन के सचिव समीर उल हक ने बताया कि इस कार्यक्रम में टेंट व्यवसाइयों के साथ साथ इवेंट व्यवसाइयों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूसुफ ने बताया कि सभी व्यापारी साथियों को रंग गुलाल से स्वागत किया गया एवं साथ साथ सह-भोज किया स्वागत भाषण यूसुफ खान ने दिया। आभार कप्तान बोबल ने माना। कार्यक्रम में संजय दलाल कमल लालावत दीपेश गोमे वसीम खान जीतू राठौर प्रकाश शर्मा अन्नू शर्मा जितेंद्र राठौर नंदू भाई बुरहान भाई विनोद जायसवाल संजय अंकल हैदर भाई संदीप माखन सिंह सोहेल लक्ष्मीकांत सैनी मंसूरी आदि व्यापारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button