सीहोर फिल्मांकन के लिए उपर्युक्त शहर, व्हाट्स ए किस्मत फि़ल्म की शूटिंग होगी….
सीहोर से रघुवर दयाल गोहिया
मैं पहली बार यहां आकर अभिभूत हूं। सीहोर और उसके आसपास की लोकेशन एक सार्थक फि़ल्म बनाने के लिए उपर्युक्त है। इसके अलावा यहां के युवाओं को प्रोत्साहन और फि़ल्म लेखन से जोडऩे के लिए शीघ्र ही वर्कशाप आयोजित की जाएगी।
यह विचार सोमवार को मुंबई से आये मशहूर फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, स्क्रिप्ट रायटर और रंगकर्मी श्री मोहन आजाद ने स्थानीय रुक्मणी गार्डन में पत्रकारों के साथ सौजन्य मुलाकात में व्यक्त किये। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
पत्रकार वार्ता के प्रारंभ में साहित्यकार और सूत्रधार श्री शैलेश तिवारी ने श्री मोहन आज़ाद के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश राय ने श्री आजाद का शॉल ओढ़ा कर, बुके और श्रीफल भेंट कर सभी पत्रकार साथियों की ओर से सम्मान किया।
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में श्री आजाद ने कहा कि वह यहां आकर और लोगों के असीम स्नेह से अभिभूत हैं। अगर आप सभी का सहयोग मिला तो फि़ल्म निर्माण में स्थानीय प्रतिभाओं को भी भरपूर अवसर मिलेगा। श्री आजाद ने कहा कि मुंबई से मेरे साथ आये शैलेंद्र गोहिया और विक्रांत मुझ से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। शैलेंद्र का आग्रह था कि एक बार सीहोर की विजिट की जाए। इस तरह यहां आने का कार्यक्रम बन गया।
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति के पास उसके दिमाग में कोई न कोई कथा कहानी रहती है। उसे कागज पर उतारना ही सबसे बड़ी कला है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्रभावित करने के लिए आपके पास उद्देश्य होना जरूरी है। साथ ही साफगोई और पारदर्शिता होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपनी जीवन यात्रा तथा फि़ल्म लाइन के अनुभव के बारे में भी बेहद प्रभावी ढंग से उपस्थितों को बताया। श्री आजाद ने अंत में उन्हें यहां बुलाने के लिये आयोजक संस्था अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान तथा उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर स्वागत करने वालों में सर्वश्री इंजीनियर बाबा, श्री बलजीत ठाकुर, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, रुक्मणी गार्डन के संचालक श्री जगदीश कुशवाह, श्री रमेश गोहिया, जॉली कुरियन, डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. भरत आर्य, आकाश माथुर, जुगल किशोर पटेल, अखलेश गुप्ता, एआर शेख मुंशी, आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम मीणा, जोरावर सिंह, संतोष कुशवाह, संतोष सिंह, वृंदा विश्वकर्मा, जिला नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक निक्की राठौर, सुरेंद्र रल्हन, अजय अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, पंकज शर्मा, रंगकर्मी रवि गर्ग, भोपाल, कन्हैया भाई संत, हिरदाराम नगर, वरिष्ठ पत्रकार खालिद खान भोपाल, रईस भाई, देवऋषि, हिमालय, पल्लव पांडे, सुरेश राठौर, संजय त्यागी, राजेश गुप्ता, सुरेश सोनी आदि उपस्थित थे। अवसर पर सहभोज का आयोजन भी किया गया था। अंत में सभी उपस्थितों के प्रति आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।