मध्यप्रदेशरतलाम

जावरा से जाने की जिद कर रहे थे बच्चे पिता ने जहर देकर जान ले ली

बच्चों का हत्यारा मानसिक रोगी इंदौर से पकड़ाया

समाचार आज । जावरा से बीएल मालवीय

रतलाम के जावरा में एक मानसिक रोगी ने अपने दो बच्चों को जहर देकर इसलिए मार दिया था, क्योंकि वो जावरा से अपने घर इंदौर लौटने की जिद कर रहे थे। इंदौर से पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी दिनेश चौहान ने पुलिस के समक्ष यह सच उजागर किया है। दिनेश ने अपनी पत्नी को भी चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया था और देर रात को उन्हें खुले में तड़पता छोडक़र खुद गायब हो गया था।

यह सनसनीखेज मामला 12 मार्च की रात जावरा के हुसैन टेकरी का है। जहां मानसिक रूप से परेशान इंदौर निवासी दिनेश चौहान अपने परिवार के साथ पहुंचा था। वह स्वयं के इलाज के लिए हुसैन टेकरी आया था। देर रात अपनी पत्नी से कहासुनी होने पर वह अपनी पत्नी को चाकू मारकर फरार हो गया था। लोगों ने घायल पत्नी अनिता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन दिनेश और अनिता के दोनों बच्चे आदित्य और राखी सुबह सो कर नहीं उठे और दोनो के मुंह से झाग निकल रहा था। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने 13 वर्षीय राखी और 16 साल के आदित्य को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी पर चाकू से हमला करने और बच्चों को जहर देकर मारने के मामले में आरोपी दिनेश चौहान को पुलिस ने इंदौर के खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया है। मानसिक रोगी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि उसी ने अपने दोनों बच्चों आदित्य 16 वर्ष और राखी 13 वर्ष को जहर देकर मारा था। जिसके बाद वह पत्नी को चाकू मारकर भाग गया था। त्यौहार पर बच्चे घर वापस जाने की जिद कर रहे थे और वह उसकी मानसिक बीमारी से परेशान हो गया था।

Related Articles

Back to top button