मध्यप्रदेशरतलाम

ख़ौफ़ का साम्राज्य अब नहीं दिखेगा सुराणा में…

पुलिस प्रशासन में एक दिन में ही बदल दी गांव की दशा…

हिंदू परिवारों के पलायन के अल्टीमेटम के बाद सुर्खियों में आए सुराना गांव में देर रात पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई। पुलिस चौकी पर एएसआई सहित 13 पुलिसकर्मियों का नियुक्त किया गया है। वही किसी भी प्रकार की घटना पर नजर रखने के लिए गांव के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। गांव के तीन युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि गांव के हिंदू परिवारों द्वारा पलायन करने की चेतावनी दिए जाने के बाद कलेक्टर और एसपी गांव में दोनों पक्षों के लोगों से संवाद करने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों को भयभीत नहीं होने और सभी को सुरक्षा देने के की बात अधिकारियों ने कही थी। इसके बाद तत्काल गांव में 13 पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ अस्थाई पुलिस चौकी शुरू कर दी गई है। वहीं आपराधिक तत्वों और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण के मामलों में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने 1 महीने की समय सीमा तय की है।

गांव में दोनों पक्षों के साथ संवाद के बाद पुलिस विभाग द्वारा जारी अधिकारिक बयान जारी कर गांव में सुरक्षा से संबंधित लिए गए निर्णय की जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। इस पुलिस चौकी में एसआई जगदीश यादव को प्रभारी बनाया गया है,जबकि एएसआई शिवनाथ सिंह राठौर के अलावा 1-4 का बल तैनात किया गया है। इस प्रकार नई पुलिस चौकी में करीब 13 पुलिसकर्मियों का बल लगाया गया है। इसके अलावा गांव के प्रमुख तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया है। सीसीटीवी लगाने की कार्यवाही भी तत्काल शुरु की जा रही है।

Related Articles

Back to top button