Uncategorized

छात्रों की समस्याओं के लिए बुलाएंगे कार्यपरिषद की बैठक

विक्रम विश्वविद्यालय में आए दिन छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन, धरना और विभिन्न समस्याओं को लेकर हंगामा करना ये सारी वो गतिविधियां है विवि में पूरे साल चलती है। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के एक सदस्य ने इन गतिविधियों पर सवाल उठाए है। उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर मांग की है कि विवि की एक विशेष कार्य परिषद केवल छात्र संगठनों के मुद्दो पर ही बुलाई जाए। इस तरह छात्र आंदोलन ही करते रहेंगे तो पढ़ेंगे कब।

विवि कार्यपरिषद के सदस्य सचिन दवे ने कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय को एक पत्र लिखा। उन्होंने मांग रखी है कि विवि प्रशासन विशेष कार्यपरिषद आयोजित करे। सभी छात्र संगठनों से छात्रों से संबंधित समस्याओं-परेशानियों के मांग पत्र लिए जाए और कार्यपरिषद की बैठक में केवल छात्रों की समस्याओं से संबंधित विषयों पर ही चर्चा कराई जाए। आमतौर पर कार्यपरिषद की बैठकों में विवि की प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर ही चर्चा की जाती है। छात्र हितों के मुद्दे कम ही रहते है। सचिन दवे ने कहा कि मैं खुद विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं, लिहाजा मैंने पूरे संभाग में विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों से छात्र हितों से जुड़े प्रस्ताव, समस्याएं आदी की जानकारी मांगी है। इसी तरह अन्य संगठन भी आगे आए, ताकि एक बार में ही विवि के कार्यक्षेत्र में विद्यार्थियों की सभी समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय लिए जा सके। अगली कार्यपरिषद की बैठक फरवरी के पहले सप्ताह में होना है।

Related Articles

Back to top button