
नगर पालिक निगम उज्जैन की सहयोगी संस्था टीम डिवाइन द्वारा दशहरे मैदान शासकीय कन्या विद्यालय पर जाकर ब्रांड एम्बेसटर के साथ छात्र छात्राओ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 संबंधित कई जानकारिया दी गई
साथ ही स्वच्छता की शपथ दीलाई गई साथ ही 3R की जानकारी भी दी गई और सभी से निवेदन किया गया कि उज्जैन शहर को नंबर वन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें, इस दौरान कन्या स्कूल की प्राचार्य श्रीमती राजश्री चौधरी जी , श्रीमान दिनेश दिग्गज जी , अशोक गोड जी , अनुष्का रॉय , स्मार्ट सिटी इंजीनियर शुभम बरुआ जी , इंटरनेशनल मॉडल रुद्राक्ष मालवीय जी टीम डिवाइन सुपर वाइजर शुभम सारवान जी एवम टीम डिवाइन के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे, इस दौरान विद्यालय की कुल 200 छात्रों ने भाग लिया।