नसबंदी कराने आई महिला कोरोना पॉजीटिव निकली

रिपोर्ट आई तो हडक़ंप मचा, महिला अस्पताल से डरकर भागी, घर ढूंढकर आईसोलेट किया
समाचार आज। उज्जैन
उज्जैन जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल चरक अस्पताल में बुधवार को सेमलिया की एक महिला को नसबंदी के लिए भर्ती किया गया था। भर्ती होने के बाद उसके अन्य रूटीन टेस्ट के साथ कोविड-19 टेस्ट भी किया गया। जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को ही पॉजीटिव आई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन उसे माधवनगर स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजने की तैयारी करने लगा। महिला को वार्ड में लेने के लिए वार्ड बॉय पहुंचा तो महिला वहां से जा चुकी थी।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक महिला के परिजन पिछले साल कोविड पॉजीटिव आए थे। इसके चलते महिला और उसका पति कोरोना से डरकर भाग गए। महिला को मोबाइल नंबर से तलाशा गया और स्वाथ्य विभाग की टीम ने उसे घर पर होम आइसोलेट कर दिया है। महिला के संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। उसके पति व अन्य परिजनों का भी टेस्ट कराया जाएगा।