गांव-देहात

महिदपुर रोड की दो बेटियां एक साथ सीए बनीं 

यामिनी कारा और सलोनी कारा ने शहर को गौरवान्वित किया

नगर के पोरवाल समाज की दो बेटियों यामिनी कारा और सलोनी कारा ने एक साथ सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर को गौरवान्वित किया है. महिदपुर रोड के प्रतिष्ठित सौभाग्यमल पोरवाल परिवार की दोनों बेटियां चचेरी बहनें हैं. बुधवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ  चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए. जिसमें श्रीनाथ ज्वेलर्स के अनिल कारा और अनुसुया कारा की बेटी यामिनी कारा और वरिष्ठ अध्यापिका मोनिका सुनील कारा की बेटी सलोनी कारा को सफलता प्राप्त हुई है. इनकी सफलता पर समाजजनों, शिक्षकों और पोरवाल समाज की ओर से शुभकामनाएं दी गईं. 

Related Articles

Back to top button