उज्जैन

ujjain crime news : उज्जैन से ट्रक चुराकर पुर्जे-पुर्जे अलग कर बेच दिये

ujjain crime news : पुलिस की नजर से नहीं बच पाये, बरामद किये पार्ट्स, 2 बदमाश हिरासत में

ujjain crime news : उज्जैन के देवासरोड बायपास कालोनी से बदमाशों ने तीन दिन पहले एक ट्रक चोरी कर उसके पुर्जे अलग-अलग कर बेच दिये। बाद में पुलिस ने ट्रक के पार्ट्स और बॉडी बरामद कर 2 बदमाशों को हिरासत में लिया है।

उज्जैन की एंलास सिटी में रहने वाले भगवतसिंह सिसौदिया ने 7 दिसंबर को अपना ट्रक विक्रमनगर उद्योगपुरी से सामान भरने के लिये ड्राइवर धर्मेन्द्र के साथ रवाना किया था। चालक ने रात को ट्रक अपने घर के बाहर क्षिप्रा विहार कालोनी में खड़ा कर लिया था। 8 दिसंबर की सुबह ट्रक दिखाई नहीं दिया तो चालक ने आसपास तलाश शुरू की। चोरी होने पर मालिक को जानकारी दी। ट्रक मालिक भगवतसिंह नागझिरी थाने पहुंचा और 7 लाख कीमत के ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सीसीटीवी से बदमाशों का मिला सुराग

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये। जिसमें 2 बदमाश दिखाई दिये। ट्रक इंदौररोड की ओर जाता दिखाई दिया था। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और सोमवार 11 दिसंबर की रात उज्जैन के रहने वाले 2 बदमाशों को हिरासत में लिया।

इंदौर में पुर्जे-पुर्जे अलग कर ठिकाने लगा दिया था ट्रक

उज्जैन पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि चोरी के बाद उन्होंने ट्रक ठिकाने लगा दिया था। जिसकी इंदौर में कटिंग कर पाट्र्स और बॉडी अलग कर दी गई है। दोनों बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए ट्रक की बॉडी और पाटर््स बरामद कर लिये है। वहीं ट्रक कटिंग से जुड़े आरोपियों की तलाश की जा रही है। उज्जैन की नागझिरी पुलिस का कहना था कि मामले की जांच चल रही है। जल्द मामले का खुलासा कर जानकारी दी जाएगी। आरोपियों की संख्या 4 से 5 हो सकती है।

Related Articles

Back to top button