उज्जैनमध्यप्रदेश

ujjain crime news : उज्जैन में एक और मासूम हवस का शिकार होने से बची

ujjain crime news : पड़ोसी युवक की हरकत पर शोर मचा दिया 11 साल की बच्ची ने

ujjain crime news : उज्जैन में घर के पास रहने वाली 11 साल की बालिका के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ की गई और धमकाने का प्रयास किया गया। बालिका ने हिम्मत दिखाई और शोर मचा दिया, फलस्वरूप शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गये और बच्ची बच गई। आरोपी युवक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला है।

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है। ujjain police ने बताया कि तिरूपतिधाम कालोनी में रहने वाले लोकेश पांचाल उम्र 20 वर्ष ने 9 नवंबर गुरुवार की रात 8 बजे के लगभग घर के समीप रहने वाली 11 साल की बालिका को बुलाकर अपने घर की छत पर ले गया। जहां उसने बालिका के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। बालिका ने विरोध किया तो लोकेश ने जान से मारने की धमकी दी। बालिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने छत से आ रही बालिका की आवाज सुनकर दौड़ लगाई। लोकेश भाग निकला। बालिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गये थे। लोकेश की हरकत सामने आने पर रात में बालिका को थाने लाया गया। जहां महिला अधिकारी ने बयान दर्ज कर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्रेम विवाह के आठ माह बाद उज्जैन में युवक ने फांसी लगाकर जान दी

उज्जैन में मक्सीरोड स्थित उत्तम नगर में रहने वाला महेंद्र पिता रामबाबू लोधी (उम्र 28 साल) पांड्याखेड़ी चौराहा पर एवरफ्रेश की दुकान चलता था। 9 नवंबर की रात दुकान बंद करने के बाद घर पहुंचा और दरवाजा बंद करने के बाद गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। महेन्द्र की पत्नी प्रायवेट अस्पताल में नौकरी करती है। रात 10 बजे ड्यूटी से घर लौटी तो दरवाजा बंद था, आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। महेन्द्र फंदे पर लटका था, जिसे नीचे उतारने के बाद रात में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पंवासा थाना पुलिस को सूचना दी। मामले में मर्ग कायम कर शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि महेन्द्र ने कोमल से 8 माह पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों परिवार से अलग उत्तमनगर में रहने लगे थे। प्रेम विवाह के बाद दोनों में छोटी-छोटी बात पर विवाद भी होने लगा था।

मोटर चालू करते वक्त करंट लगने से मौत

झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ामदा में रहने वाला कमल पिता गोवर्धन सिंह (उम्र 25 वर्ष) की 9 नवंबर की रात खेत पर फसल में पानी देने करने गया था। जहां मोटर चालू करते समय करंट लग गया। समीप खेत पर भाई भी पाणत कर रहा था, जिसने आवाज सुनी तो पहुंचा। कमल को रात में जिला अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंकने वाले बदमाश का नहीं मिला सुराग

उज्जैन में कोयला फाटक शराब दुकान पर 2 नवंबर की रात मंहगी शराब देने की बात पर हुए विवाद में 2 बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंककर दहशत फैला दी थी। घटना में एक दुकान कर्मचारी और एक ग्राहक झुलस गये थे। कोतवाली पुलिस ने दुकान के सेल्समेन अरूण यादव की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था और कैमरों की मदद से एक की पहचान विपिन परिहार निवासी सुदामानगर और दूसरे की राहुल नानेरिया निवासी संख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे रहने वाले के रूप में की थी। दोनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 2 दिन बाद पुलिस ने विपिन को हीरामिल की चाल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। दूसरा बदमाश राहुल घटना के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस उसके कई ठिकानो और रिश्तेदारों के यहां दबिश मार चुकी है, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिल पाया है। टीआई शैलेन्द्र शर्मा के अनुसार इनामी बदमाश की तलाश में एक टीम लगी हुई है।

नापतौल विभाग ने बनाये 10 प्रकरण

नापतौल विभाग के निरीक्षक संजय पाटनकर ने बताया कि नापतौल विभाग द्वारा उज्जैन शहर में दीपावली पर जांच अभियान चलाया गया। इसमें हार्डवेयर, सराफा, किराना, मिठाई एवं नमकीन आदि व्यापारिक संस्थानों की जांच की गई। व्यापारिक संस्थानों पर नापतौल उपकरणों का सत्यापन एवं मुद्रांकन न पाये जाने, पैकेज में रखी वस्तुओं पर आवश्यक घोषणाएं न पाये जाने, मिठाई को डब्बे सहित तौलकर कम मात्रा में प्रदान किये जाने पर एवं आवश्यक दस्तावेज प्रदर्शित नहीं होने के कारण विधिक माप विज्ञान अधिनियम-2009 एवं 2011 का उल्लंघन होने पर कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

Related Articles

Back to top button