Ujjain Crime News: उज्जैन में आईटीआई छात्र ने खाया जहर
Ujjain Crime News: परीक्षा में दो बार फेल से तनाव में था, संभवत: इसी कारण उठाया यह कदम

Ujjain Crime News: उज्जैन में आईटीआई छात्र की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। घटना 15 नवंबर रात की है। उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। 16 नवंबर सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा है।
उज्जैन जिले के माकड़ोन निवासी 18 वर्षीय अल्फेज पिता शहजाद गौरी कुछ सालों से पांड्याखेड़ी में किराये का मकान लेकर आईटीआई से इलेक्ट्रिकल्स का कोर्स कर रहा था। उसके साथ बड़ा भाई फैजान भी रहता था। बुधवार 15 नवंबर को को भाई बाजार गया था, जहां से देर शाम लौटा तो उसने अल्फेज को बेसुध हालत में पाया। उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की बात कहीं और भर्ती किया। कुछ देर चले उपचार के बाद रात 2 बजे के लगभग अल्फेज की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
दो बार आईटीआई में फेल होने से था परेशान
परिजनों के अनुसार अल्फेज आईटीआई में 2 बार फेल हो चुका था, जिसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था। संभवत: इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किये जाने का कारण सामने आ पायेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
क्षिप्रा नदी से मिली युवक की लाश
16 नवंबर की दोपहर क्षिप्रा नदी से महाकाल पुलिस ने लोगों की सूचना पर एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके कपड़े घाट से मिले है। संभावना है कि वह नहाने के लिये नदी में गया होगा, उसी दौरान डूबा है। कपड़ों से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। युवक बाहरी होना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है।