Ujjain Crime Update: कुत्ते नोच रहे थे नवजात बालिका का शव
Ujjain Crime Update: उज्जैन में फिर शर्मनाक घटना, लोगों ने बमुश्किल बचाया, पुलिस को बुलाया

Ujjain Crime Update: उज्जैन में आगररोड आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास से सोमवार को नवजात बालिका का शव बरामद किया गया है। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया।
उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजे के लगभग मेडिकल कॉलेज गेट के पास नवजात का शव पड़ा होने की सूचना लोगों ने दी थी। लोगों ने बताया कि शव को कुत्ते नोंच रहे थे। उन्हें बमुश्किल लोगों ने वहां से भगाया। पुलिस ने शव को बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम कक्ष लाया गया।
कुछ घंटे पहले ही हुआ था जन्म
पुलिस के अनुसार बालिका का जन्म कुछ घंटे पहले ही होना प्रतीत हो रहा है। बालिका मृत अवस्था में थी या जीवित इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। फिलहाल मेडिकल कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों से बालिका को जन्म देने वाली प्रसूता और उसके परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव दफनाया गया है।