स्वच्छता में बेहतर उज्जैन, सीएम ने दी 50 लाख की सौगात

Ujjain is better in cleanliness, CM gave 50 lakh gift
समाचार आज। उज्जैन
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए 25 दिसंबर की सुबह नगर निगम ने शहीद पार्क पर कई आयोजन किये। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन नगर निगम को 50 लाख रुपए की विशेष राशि स्वच्छता अभियान में बेहतर रैंक के लिए दी है।
शनिवार सुबह हुये कार्यक्रम में स्वच्छता प्रेरणा सम्मान, दौड़ेगा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश, प्लॉग रन और स्वच्छता श्रमदान के आयोजन किये गये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के इंदौर में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंक हांसिल करने पर 50 लाख रुपए की सौगात दी है। दशहरा मैदान से सांसद अनिल फिरोजीया, पूर्व महापौर मीना जोनवाल, निवृत्तमान नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने प्लॉग रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
दशहरा मैदान से प्रारम्भ हुई प्लॉग रन पुलिस कंट्रोल रूम, सांदीपनि चौराहा, एसएस हास्पिटल होते हुए शहीद पार्क पर पहुंची। शहीद पार्क पर मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता सैनानियों, स्वच्छता चैंम्पियंस, स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले विजेताओं और सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। प्लॉग रन और स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में शहर के प्रतिभागी स्कूल, एकेडमी, एनएसएस के विद्यार्थियों, रहवासियों एवं नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों भाग लेकर कचरे का संग्रहण व्यवस्थित रूप से करने व स्वछता में अपने शहर को नंबर 1 बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम जीरो वेस्ट की तर्ज पर आधारित रहा, इसमे किसी भी प्रकार के सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया गया।