उज्जैन

Ujjain Murder: जीजा से झगड़ा हुआ तो साले ने मार डाला

Ujjain Murder: उज्जैन में दो दिन पहले मिली लाश के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

Ujjain Murder: एमपी में उज्जैन के ग्राम रामडी में सडक़ किनारे 28 नवंबर को मिली लाश के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक को उसके ही साले ही दोस्त के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, उज्जैन जिले के माकडोन थाना क्षेत्र के एसडीओपी भविष्य भास्कर ने शुक्रवार 1 दिसंबर को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 नवबंर को ग्राम रामडी में सडक़ किनारे एक युवक की लाश बरामद की गई थी। जिसके सिर और शरीर पर चोंट के निशान थे। मृतक की पहचान ग्राम रामडी में रहने वाले हिंदूसिंह पिता राधेश्याम गुर्जर (35) के रूप में हुई। हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

साले से हुआ था विवाद, जांच की तो सामने आ गया पूरा मामला

जांच के दौरान सामने आया कि कुछ दिन पहले गांव में ही रहने वाले साले विनोद गुर्जर से हिंदूसिंह का विवाद हुआ था। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। पुलिस की सख्ती के चलते विनोद ने अपने जीजा की हत्या साथी अनिल गुर्जर के साथ करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि कुछ दिन पहले जीजा से विवाद हुआ था, जिसके चलते जीजा ने मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिये लाठियों से हमला किया था। उज्जैन जिले माकड़ोन पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल दूसरा आरोपी अनिल गुर्जर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों ने हिन्दूसिंह को खेत से लौटते वक्त बलड़े के पास रोक लिया था और उसकी आंखो में मिर्ची डाल दी थी। गिरफ्त में आया आरोपी विनोद गुर्जर सगा साला नहीं है, मृतक की पत्नी उसे राखी बांधती है।

पहले अंधाकत्ल समझ रही थी पुलिस

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि लाश मिलने के बाद मामला अंधा कत्ल प्रतीत हो रहा था। जांच में विनोद से विवाद होने का मामला भी बड़ा नहीं था, लेकिन पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच की और 48 घंटे में खुलासा हो गया। दोनों आरोपी 20 वर्ष से कम उम्र के हैं। मामले का खुलासा करने में माकडोन थाना प्रभारी भीमसिंह देवड़ा, तराना थाना प्रभारी रमेशचंद्र, प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, आरक्षक राममूर्ति रावत और कृपाशंकर शर्मा की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button