उज्जैनमध्यप्रदेश

ujjain police news : उज्‍जैन में चुनाव के पहले लाखों रुपए बरामद, ब्‍लैकमनी की आशंका

ujjain police news : चैकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही भागा, पकड़कर तलाशा तो निकला देसी तमंचा

ujjain police news : शहर में चुनाव के मद्देनजर एफएसटी की टीम वाहनों की चैकिंग कर रही है। शनिवार को दिनभर में तीन क्षेत्रों से 17 लाख रूपये बरामद किये गये। इससे पहले शुक्रवार शाम और रात को ग्रामीण क्षेत्रों में 7.43 लाख की बरामदगी की गई थी। चैकिंग चुनाव आयोग के निर्देश पर की जा रही है। जिसमें प्रशासनिक और पुलिस की टीमें शामिल है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में एसएसटी पाइंट बनाए गये है। जहां 24 घंटे वाहनों की चैकिंग की जा रही है। शनिवार सुबह 6 बजे नरवर थाना क्षेत्र में पालखंदा में चैकिंग के दौरान देवास की ओर से आ रही कार को रोका गया। जिसमें आष्टा का रहने वाला अमन अली सवार था। एफएसटी टीम ने कार की तलाशी ली। जिसमें से 8 लाख रूपये बरामद किये गये। अमन का कहना था कि वह प्रापर्टी संबंधित काम के लिये रूपये लेकर उज्जैन आ रहा था। आचार संहिता के नियमों के अनुसार लाखों रूपये के पु ता दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाने के चलते टीम ने नरवर पुलिस के साथ बरामदगी की कार्रवाई करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा।

कोतवाली पुलिस ने जब्त किये 3 लाख

शनिवार शाम कोतवाली पुलिस ने एफएसटी टीम के साथ बुधवारिया क्षेत्र में चैकिंग शुरू की थी। इस दौरान बोलेरो की चैकिंग में 3 लाख रूपये मिले। गाड़ी में हिमालय ट्रेडर्स शराब क पनी का मुनीम सवार था। रूपयों के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर कोतवाली पुलिस ने रूपये बरामद करने की कार्रवाई की। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि रूपयों के प्रमाण प्रस्तुत करने पर न्यायालय से सुपुर्द किये जाएगें।

बड़नगर बायपास से 6 लाख की बरामदगी

महाकाल पुलिस और चुनाव आयोग की ओर से बनाई गई एफएसटी ने बडऩगर बायापास मार्ग पर चैकिंग के दौरान बडऩगर के रहने वाले स्टा प वेंडर पियुष भार्गव की कार को रोका था। जिसमें से 6 लाख रूपये मिलना सामने आया है। पुलिस ने आचार संहिता के नियमों में कार्रवाई करते रूपयों को जब्त करने की कार्रवाई की है। वेंडर रूपये जमा करने उज्जैन आ रहा था।

खाचरौद-घट्टिया में भी रुपये बरामद

शुक्रवार-शनिवार रात घटिया विधानसभा के ग्राम पलवा फंटा आगर से उज्जैनआ रही कार से ढाई लाख रूपये मिले थे। कार चालक विजय रिजवानी निवासी इंदौर रूपयों के संबंध में एफएसटी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था। वहीं शुक्रवार खाचरौद पुलिस ने कनवास चैकिंग पाइंट पर कीटनाशक दवा व्यापारी जितेंद्र पाटीदार निवासी ग्राम घिनोदा की कार से 4.95 लाख रुपए नगद बरामद करने की कार्रवाई की थी।

50 हजार से ज्यादा पर हो रही कार्रवाई

सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चैकिंग की जा रही है। 50 हजार से अधिक की राशि के साथ परिवहन करने पर पु ता दस्तावेज दिखाना जरूरी है। अगर दस्तावेज नहीं दिखाये गये तो जब्त की कार्रवाई कर राशि को राजकोष में जमा कराया जा रहा है। जिसे संबंधित व्यक्ति न्यायालय में प्रमाण प्रस्तुत करने पर वापस प्राप्त कर सकता है।

दो बदमाशों से पकड़ी देसी पिस्‍तौल

उज्जैन में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को शुक्रवार-शनिवार रात हिरासत में लिया। जिनके पास से देशी कट्टे Pistol और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ आर्म्‍स एक्ट प्रकरण दर्ज कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। मालनवासा क्षेत्र में बदमाश मयूर पिता नरेन्द्र सोलंकी पुलिस को देख भागने लगा। उसके खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज है। शंका होने पर पुलिस ने पीछा किया और हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से देशी कट्टा बरामद हो गया। वहीं चिमनगंज पुलिस ने सूचना मिलने पर आगररोड मंगलनगर चौराहा से करण पिता मनोहर वर्मा को हिरासत में लिया। उसके पास से भी कट्टा बरामद हुआ है। करण क्षेत्र का बदमाश है और उसके खिलाफ डराने-धमकाने, मारपीट और अवैध वसूली के प्रकरण दर्ज है। 2 थाना क्षेत्र में बदमाशों के पास मिले अवैध हथियार पर पुलिस ने आ र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोनों को जेल भेजा है।

Related Articles

Back to top button