डीपी धाकड़ के नेतृत्व में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
नीलगाय के खिलाफ घोड़े पर सवारी
डीपी धाकड़ के नेतृत्व में घोड़ा रोज यानी नीलगाय से परेशान किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसका अनूठा प्रदर्शन, घोड़ा रोज़ से खराब हो रही फसलें और अन्य समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला किसान कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान कुछ किसान घोड़े पर सवार होकर कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।
किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को घोड़ा रोज़ और अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। रैली के आगे कुछ किसान घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और बाद में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता डीपी धाकड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को घोड़ा रोज़ और अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। रैली के आगे कुछ किसान घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे। किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और बाद में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि घोड़ा रोज की संख्या प्रदेश में बहुत अधिक मात्रा में हो गई है । यह किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद कर रही है। जिससे किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। घोड़ा रोज के अचानक रोड पर आने से कई एक्सीडेंट भी हो रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से घोड़ा रोज की समस्या को खत्म करने की योजना बनाई जाए ताकि खेती किसानी बच सके। ज्ञापन में मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा बिजली के कनेक्शन के लिए किसानों द्वारा 2 वर्ष पूर्व जमा कराए गए रुपए के बावजूद सौर ऊर्जा कनेक्शन नहीं देने की बात भी कही गई। ज्ञापन में राशि लौटाने की मांग की गई। ज्ञापन में भावांतर भुगतान योजना में जिन किसानों का रुपया बाकी है उसे भी ब्याज सहित भुगतान करने की मांग की गई। ज्ञापन देने के अवसर पर डीपी धाकड़, राजेश भरावा, राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, जगदीश पाटीदार, दिलीप चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे।
