देश-दुनियामध्यप्रदेश

विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक से बाहर किया, मात्र सौ ग्राम ज्यादा वजन होने से अयोग्य घोषित

विनेश फोगाट की मदद के लिए PM मोदी ने पीटी उषा से कहा- मदद के तरीके तलाशें

विनेश फोगाट के लिए बुधवार का दिन बुरी खबर लाया है। मात्र 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य घोषित करते हुए बाहर कर दिया गया है। भारतीय रेसलर Wrestler विनेश फोगाट का वजन कैटेगरी में ज्यादा मिला। इस वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर किया गया है। भारतीय रेसलर विनेश फोगोट 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। 7 अगस्त बुधवार को उनका वजन करीब 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा मिला। हम आपको बता दें कि विनेश पहली बार 50 kg कैटेगरी में खेल रही थीं। इससे पहले वे 53 kg में खेलती थीं।

फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं कर सकते

विनेश फाेगाट के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि भारतीय ओलिंपिक संघ ने कर दी है। इस कारण 7 अगस्त की रात होने वाला 50 kg कैटेगरी का महिला रेसलिंग का अंतिम मुकाबला यानी फाइनल नहीं खेल सकेंगी। इस कारण उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे खात बात यह है कि आयोजकों के इस फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती।

विनेश की तबीयत बिगड़ी, पीएम मोदी ने कहा मदद का तरीका तलाशो

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओलिंपिक से बाहर किए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि ​​​​​​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा P T Usha से कहा है कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। PM मोदी ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा है।

वजन कम करने के लिए यह भी किया

बताया जाता है कि मंगलवार रात को ही उन्हें  उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। उनके कोच से भी उन्होंने इस बारे में डिस्कस किया। वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज भी वे करती रहीं। इस कारण पूरी रात वे सो भी नहीं पाई। यह भी बताया गया है कि विनेश ने वजन कम करने के लिए अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। सुबह जब वजन ज्यादा पाया गया तो भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। Indian Olympic Association इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा- रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 kg से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। बेहद खेदजनक है कि विनेश फोगट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 kg कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।  भारतीय दल की तरफ से इस बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। हम आने वाली प्रतियोगिताओं पर फोकस करना चाहेंगे।

पहली भारतीय महिला पहलवान से फाइनल में पहुंची

विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान हैं तो ओलिंपिक के फाइनल में पहुंची थी। एक दिन पहले 6 अगस्त मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर वे 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। उन्हें बुधवार रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था। इसके पहले 6 अगस्त को खेले गये सेमीफाइनल  के मुकाबले में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी।

PM मोदी ने कहा – विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन

ओवरवेट होने के कारण Wrestler Vinesh Phogat विनेश के बाहर होने पर भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi ने उन्हें मजबूत होकर वापस आने की सलाह भी दी है।PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- विनेश आप चैंपियंस की चैंपियन हो। आप भारत के लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा हैं। आज का झटका दु:ख देता है। काश, यह शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगी, ऐसा आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button