श्रमिक नेेता की स्मृति में नागदा में वॉलीबाल स्पर्धा

समाचार आज ।
हिंद मजदुर सभा (एच. एम.एस.) के तत्वावधान में श्रमिक नेता स्व. भंवरसिंह राठौड़ की स्मृति में दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला मैदान नागदा पर युवा समिति द्वारा किया जा रहा है।
स्पर्धा का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बालदेश्वर दयाल जायसवाल व हिंद मजदूर सभा के प्रांतीय संगठन मंत्री प्रकाश व्यास ने किया। संस्था के विजयसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ के पहले स्व. राठौड़ की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके साथी रहे हनुमानप्रसाद शर्मा, प्रभुसिंह शेखावत, सरनामसिंह चौहान, शिवधनी गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप शुक्ल, जोधसिंह राठौर, राजेन्द्र अवाना, मनोहर गुर्जर, विजयसिंह रधुवंशी, जागेश्वर शर्मा, ह्रदयचंद, सुरेंद्र मीणा, जन्बू सुराना,आनंद दीक्षित,सत्यनारायण शर्मा, रामसिंह शेखावत, सीजी. आनंद व सभी ट्रेड यूनियन के साथियों नें उन्हें याद करते हुये पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष राजेंद्र अवाना ने दिया। संचालन संस्था के मंत्री अशोक शर्मा ने किया। आभार महामंत्री जगमालसिंह राठौड़ ने माना। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी।