बुर्का पहनकर लक्ष्मी ने किये महाकाल दर्शन

भूत उतारने के लिए यह सब किया, मंदिर में बनी विचित्र स्थिति
समाचार आज । उज्जैन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 17 फरवरी की सुबह उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब एक युवती बुर्का पहनकर मंदिर पहुंची। बताया जाता है कि महिला किसी ऊपरी हवा से पीडि़त है और भूत उतारने के लिए उसका बाबा महाकाल का दर्शन करना जरूरी था।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार की सुबह राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाली लक्ष्मी, उसकी मां और रिश्तेदार किशन निवासी भीलवाड़ा राजस्थान बड़ा गणपति मंदिर के सामने से प्रवेश करने का प्रयास करने लगे। लक्ष्मी नाम की महिला बुर्का पहने हुई थी। इसको देखते हुए महिला सुरक्षा गार्ड ने इस बात की सूचना चार नंबर गेट निरीक्षक बहादुर सिंह को बताई। गेट निरीक्षक ने बुर्का पहनकर मंदिर में प्रवेश करने से लक्ष्मी को रोक दिया। लेकिन उसकी मां और रिश्तेदार को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए जाने दिया गया। कुछ ही देर में सूचना पाकर केएसएस कंपनी का सुपरवाइजर अजय बैरागी पहुंचा और उसने कहा कि साहब से बात हो गई है। उसने बुर्का पहने ही युवती को महिला सुरक्षा गार्ड के साथ चार नंबर गेट से प्रवेश करवा कर कार्तिकेय मंडपम दर्शन के लिए पहुंचा दिया। बुर्का पहने महिला को दर्शन करते देख लोगों में चर्चा का विषय बन गया। खबर फैलते ही मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे मंदिर प्रांगण में ही घेर लिया और महाकाल थाने ले आए।
जावरा का आदेश दिया था
महिला के रिश्तेदार किशन पिता डालचंद निवासी भीलवाड़ा ने बताया कि वह लक्ष्मी और उसकी मां के साथ बस से सुबह 5 बजे उज्जैन पहुंचे थे। लक्ष्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उस पर ऊपरी हवा का चक्कर है। लक्ष्मी को जिन्न ने आदेश दिया था कि बुर्का पहनकर भगवान महाकाल के दर्शन करो तो हवा का चक्कर दूर हो जाएगा। महाकाल थाना पुलिस सभी को थाने लेकर आए। जहां पूछताछ की तो महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी। वह कह रही थी कि मुझे जिन्न ने आदेश दिया है। इस कारण बुर्का पहनकर मंदिर में गई थी। उसकी मां व रिश्तेदार सभी के आधार कार्ड चेक किए गए। वह भीलवाड़ा राजस्थान की रहने वाली है।