अध्यात्मउज्जैनदेश-दुनियासरोकार

भस्मारती में रिस्ट बैंड पहनकर मिलेगा प्रवेश

भस्मारती में रिस्ट बैंड से दलालों पर अंकुश लगेगा, नई व्यवस्था शुरू

उज्जैन में भगवान श्री महाकाल की भस्मारती में रिस्ट बैंड से ही प्रवेश मिलेगा।  प्रवेश करने वाले भक्तों को हाथ में बैंड पहनकर जाना होगा। यह बैंड यह बतायेगा कि संबंधित दर्शनार्थी वैधानिक अनुमति के साथ ही भस्मारती में शामिल होने आया है। जिसके हाथ में बैंड नहीं होगा, वो तुरंत पकड़ा जायेगा और उसने मंदिर में भस्मारती के लिये प्रवेश कैसे किया, इसकी पूछताछ की जायेगी।

यह भी पढ़ें- महाकाल दर्शन के लिये निकली लुटेरी दुल्हन ने ट्रेन में दिया पति को झांसा

15 नवम्बर 2024 की सुबह से बैंड पहनाने की व्यवस्था शुरू हो गई है। सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा व समाजसेवी अभय यादव ने इस व्यवस्था का शुभारंभ कर भस्मारती में बैंड पहनकर आने वालों का स्वागत किया। महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ भी मौजूद थे। श्री धाकड़ ने बताया कि, आज से भस्मार्ती में सम्मिलित होने वाले भक्तो को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है।

 

क्या है यह रिस्ट बैंड

मंदिर समिति भस्म आरती में प्रवेश करने के लिए जो बैंड दर्शनार्थियों की कलाई पर बांधना शुरू किया है वो हाईटेक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन रिस्ट बैंड (RFID Band) है। यह एक वायरलेस टेक्नोलॉजी आधारित बैंड है जिसमे स्मार्ट लेबल में एनकोड किए गए डेटा को रीडर टूल की मदद से पढ़ा जाता है। इसके लिए बना एप, कम्प्यूटर, स्कैनर और प्रिंटर का उपयोग किया जाता है जिसे मंदिर में लगाया गया है। इस हाईटेक बैंड में बारकोड स्कैनर के साथ-साथ श्रध्द्धालुओं के नाम, उम्र, पता, दिनांक और समय भी प्रिंट रहता है। श्रद्धालु को ऑनलाइन या ऑफलाइन परमिशन के बाद मंदिर में प्रवेश करने से पहले काउंटर पर बारकोड स्कैन कर कलाई पर बांधने के लिए यह बैंड दिया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से लेकर भस्म आरती खत्म होने तक अपनी कलाई पर यह बैंड को बांधकर रखना होगा और अंतिम में निर्धारित काउंटर पर जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें-  कोचिंग सेंटर भ्रामक विज्ञापन नहीं कर सकते… नौकरी-सिलेक्शन का दावा भी नहीं करेंगे

इस कारण जरूरत पड़ी रिस्ट बैंड की

श्री महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार प्रतिदिन होने वाली भस्मार्ती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्मार्ती की प्रवेश व्यवस्था में परिवर्तन किया गया। जिसमे भस्मार्ती में सम्मिलित होने वाले भक्तो को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है। जिससे योग्य व्यक्ति को ही भस्मार्ती में प्रवेश मिले। नई व्यवस्था के तहत श्री महाकाल महालोक मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) प्रोटोकॉल धारी श्रद्धालु द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर क्यू. आर.कोड प्रिंट किया जाकर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। जिससे भस्मार्ती में अनाधिकृत प्रवेश करने वालो पर रोक लगाई जा सकेगी। सभी के लिये रिस्टबैंड को अनिवार्य रहेगा।

हरिओम राय @ उज्जैन

 यह भी पढ़ें- सिंहस्थ 2028 : चेहरा देखकर कैमरा पहचान लेगा अपराधी को

Related Articles

Back to top button