Uncategorized

पालतू कुत्ते को काट कर खा गया युवक

लोगों को दिखा दिखा कर खून पीता रहा, दर्दनाक घटना देखकर सहम गए लोग

भिंड में युवक पालतू कुत्ते को काटकर कच्चा चबा गया। छत पर चाकू से कुत्ते को काटा। मोहल्लेवालों को दिखा-दिखाकर कुत्ते का खून पीया। मामला दबोह कस्बे के वॉर्ड-4 का है। मोहल्ले के लोगों ने दबोह थाने में शिकायत की। पहले पुलिस ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकती। पुलिस लुटेरे और गुंडे-बदमाशों को पकड़ने का काम करती है। युवक विक्षिप्त है। बाद में विवाद बढ़ा तो युवक को पकड़कर ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भेजा।

दबोह के फिरोज मोहल्ले की घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। VIDEO अब सामने आया है। 25 साल के युवक ने कुत्ते की खाल और कंकाल को खिड़की पर लटका दिया। जब भी उसके घर की गली से होकर कोई गुजरता है तो वह कुत्ते की खाल और कंकाल को चबाने-चाटने लगता है। मोहल्लेवालों के आपत्ति जताने पर परिजन ने युवक को कमरे में बंद कर दिया। लोग युवक को मानसिक चिकित्सालय भिजवाने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि घटना वाले दिन युवक घर में अकेला था। उसके घर में छोटा भाई और मां है। दोनों घटना वाले दिन शादी में गए थे।

Related Articles

Back to top button