मध्यप्रदेश

उज्जैन पुलिस ने ढोंगी बाबा को किया गिरफ्तार

 84 साल की वृद्धा से 'जादू-टोना' के नाम पर 3.21 लाख की ठगी, उज्जैन पुलिस ने उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार

उज्जैन, 6 अक्टूबर: उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उज्जैन पुलिस के  थाना माधव नगर पुलिस ने 84 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला से जादू-टोना के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को ‘माँ की कृपा प्राप्त व्यक्ति’ बताता था और उसने पूजा-पाठ के बहाने वृद्धा से 3 लाख 21 हजार रुपये की बड़ी राशि हड़प ली थी।

‘माँ की कृपा’ का झांसा और 3 लाख की ठगी

श्रीअंजूश्री कॉलोनी निवासी कैलाशीबाई चौहान (84) ने पुलिस को बताया कि आरोपी विकास उर्फ वासु उर्फ उज्जवल सोनी उनके संपर्क में आया। उसने कैलाशीबाई को झांसा दिया कि उनके घर में बहुत सारा धन छिपा है, जिसे नवरात्रि की पूजा से बाहर निकाला जा सकता है। आरोपी ने नौ दिनों तक पूजा का नाटक किया और अलग-अलग बहानों से पैसे लेता रहा। कभी पूजा का सामान, कभी ‘मणि सिद्ध’ करने के नाम पर, तो कभी धार्मिक यात्रा के खर्च के लिए। इस तरह उसने धीरे-धीरे कुल 3,21,000/- की ठगी कर ली।

पुलिस की फुर्ती से पकड़ा गया आरोपी

शिकायत मिलते ही माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर एक टीम बनाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी और कुछ ही समय में उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और ठगी गई राशि को बरामद करने की कोशिश में जुटी है। उज्जैन पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह के जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या चमत्कार के बहकावे में न आएं। अगर कोई ऐसा दावा करता है, तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने या डायल-112 पर दें, ताकि ऐसी धोखाधड़ी को रोका जा सके।

उज्जैन पुलिस दीपावली और धनतेरस से पहले एक्शन में : बैंक-व्यापारियों को चेताया

Related Articles

Back to top button