मध्यप्रदेश

गोलू शुक्ला की बस ने एक बार फिर बड़ा हादसा कर दिया

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बस से स्कूटी सवार मां-बेटी घायल

उज्जैन: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की ट्रेवल्स कंपनी की एक बस ने इंदौर में एक बार फिर बड़ा हादसा कर दिया है। रविवार शाम को ‘शुक्ला ब्रदर्स’ की इस बस ने एक स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला और उसकी 9 वर्षीय बेटी दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।

लापरवाही से चलाई जा रही थी बस

तुकोगंज पुलिस के अनुसार, घटना राजकुमार ब्रिज के पास हुई। खजराना क्षेत्र निवासी अर्शी अली (29) अपनी बेटी जर्निश (9) के साथ स्कूटी से जा रही थीं, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस (क्रमांक MP09 SR 4913), जो भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बाणेश्वरी ट्रेवल्स के नाम से चलती है, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटी स्कूटी सहित सड़क पर गिर गईं और उन्हें चोटें आईं।

राहगीरों ने ड्राइवर को पकड़ा

हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ लिया। राहगीरों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायल मां-बेटी को उठाया और शेल्बी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और बस को जब्त कर लिया है।

डेढ़ महीने में दूसरा बड़ा हादसा

यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक की ट्रेवल्स कंपनी की बस ने कहर बरपाया हो।

  • पिछला हादसा: लगभग डेढ़ महीने पहले, 18 सितंबर की रात को इसी ‘बाणेश्वरी ट्रेवल्स’ की एक बस ने चार लोगों को कुचल दिया था।
  • मौतें: उस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों—पति, पत्नी और उनके दो बेटों—की मौत हो गई थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, यह बस ‘शुक्ला ब्रदर्स’ के नाम पर रजिस्टर्ड है और यह बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस से ऑपरेट होती है। बार-बार हो रहे इन हादसों ने बस ऑपरेटरों की लापरवाही और प्रशासन की ढिलाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दूसरी पत्नी को घर लाए 7 बच्चों के बाप ने माँ-बेटी को पीटा

Related Articles

Back to top button