उज्जैन

दीपावली की रात हत्या करने वालों को पुलिस ने पकड़ा, बाइक टकराने के विवाद में चाकुओं से गोदकर सरे राह मार डाला

दीपावली की रात हत्या पुलिस के लिए थी चुनौती, अगले दिन ही धरदबोचा बदमाशों को

उज्जैन: दीपावली की रात हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। उज्जैन में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को देर रात करीब ढाई बजे बाइक टकराने के बाद हुए झगड़े में चार आरोपियों ने घेरकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें एक नाबालिग है।

आधी रात बाइक टकराने से शुरू हुआ विवाद

मृतक युवक की पहचान तेलीवाड़ा चौराहे के पास अब्दालपुरा निवासी संदीप राठौर के रूप में हुई है। देर रात ढाई बजे मृतक संदीप अपने दोस्त के साथ एक्टिवा पर पीछे बैठकर घर जा रहा था। एक्टिवा पर 3 लोग सवार थे। एक्टिवा संदीप का दोस्त विकास चला रहा था। इनके साथ में एक अन्य तीसरा दोस्त भी था जिसके हाथ में उसकी छोटी बच्ची भी थी तीनों पीछे से आ रही एक बाइक की टक्कर से गिरते गिरते बचे। इन लोगों की इसी बात पर बाइक सवार से कहासुनी हो गई। पीछे से बाइक सवार के अन्य साथी भी दूसरी बाइक से आ गए। 5 युवकों ने संदीप को घेर लिया। मामूली कहासुनी के बाद बाइक सवार हमलावरों में से कुछ लोग वहां से चले गए।

वापस लौटे और किए चाकू से तीन हमले

इनके जाने के बाद कुछ देर के लिए ऐसा  लगा कि मामला शांत हो गया है, लेकिन कुछ देर बाद  आरोपी वापस लौटे और उन्होंने फिर से संदीप और विकास से झगड़ा शुरू कर दिया। लौटकर आए आरोपियों में से सफेद शर्ट पहने एक युवक ने संदीप पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में संदीप की पीठ, पेट और गले पर गहरे घाव लगे। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। संदीप का दोस्त हमले और विवाद से बचने के लिए पास ही खड़ा हो गया था और जो एक अन्य इनका साथी था वह कम उम्र का होने के कारण बीच बचाव नहीं कर पाया। गंभीर रूप से घायल संदीप राठौर को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

यह पूरी घटना सीसीटीवी मेें कैद हो गई।  सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संदीप पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। थाना कोतवाली पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

चार थानों की संयुक्त टीम और साइबर पुलिस ने पकड़े आरोपी

दीपावली की रात हुई हत्या कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गई थी। सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) राहुल देशमुख और थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक गगन बादल के नेतृत्व में चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें थाना कोतवाली, थाना महाकाल, थाना खाराकुआं और थाना जीवाजीगंज के पुलिस बल के साथ क्राइम ब्रांच और साइबर पुलिस टीम की टीम बनाई।  टीमों ने संयुक्त रूप से तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से  घटना के 10 घंटे के भीतर ही हत्याकांड सुलझा लिया सभी 7 आरोपियों को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

  1. उदय उर्फ बाबू पिता जितेंद्र बनसोडे, निवासी हाटकेश्वर कॉलोनी
  2. उमंग पिता राजकुमार घावरी, निवासी हरिजन बस्ती, रिंग रोड, जीवाजीगंज
  3. आकाश उर्फ अक्कू पिता सुनील मालवीय, निवासी मुल्लापुरा
  4. मोहित पिता प्रमोद भवर, निवासी जीवाजीगंज स्कूल के पास
  5. आर्यन उर्फ आरु पिता सोनू माली, निवासी जयसिंहपुरा
  6. आकाश पिता दिनेश प्रजापत, निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी
  7. एक नाबालिग (उम्र 17)

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियारों और अन्य साक्ष्यों के संबंध में पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य संभावित सह-आरोपी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस त्वरित कार्रवाई में थाना महाकाल के प्रधान आरक्षक शैलेश योगी, आरक्षक गोपाल सुरावत, थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक राहुल गुजराती, आरक्षक श्याम नागर, आरक्षक हेमराज,  रवि कुमार, थाना खाराकुआं के आरक्षक वीरेंद्र सिंह और साइबर सेल से उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम समरवाल व राजपाल सिंह चंदेल सहित अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-हरिओम राय
शिप्रा नदी में कार गिरने से मृत पुलिसकर्मियों के परिवार का पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर सम्मान

Related Articles

Back to top button