उज्जैन

दूसरी पत्नी को घर लाए 7 बच्चों के बाप ने माँ-बेटी को पीटा

उज्जैन। चिंतामन थाना इलाके के लेकोड़ा गांव में रिश्तों का अजीब ड्रामा सामने आया है। सात बच्चों के पिता संजय डागर ने शनिवार शाम को एक अन्य महिला, अनिता, को अपनी नई पत्नी बताकर घर ला दिया।

संजय की माँ मीना बाई और पहली पत्नी सोनू ने इस बात का कड़ा विरोध किया तो माहौल गरमा गया। संजय ने अनिता और उसके बेटे शुभम के साथ मिलकर मीना बाई, सोनू और बच्चों पर हमला कर दिया। इस मारपीट में माँ मीना बाई और 11 साल की बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज चरक अस्पताल में चल रहा है। चिंतामन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है।

जमीन के लिए खूनी संघर्ष: देवर के बेटों ने 4 बीघा जमीन मांगी, महिला को पीटा

विजयगंजमंडी के ग्राम सोंडा में शनिवार को जमीन के टुकड़े को लेकर खून-खराबा हुआ। मुन्नीबाई (50) को उनके ही परिवार के लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। चरक अस्पताल में भर्ती मुन्नीबाई ने पुलिस को बताया कि देवर के बेटे—सुमेर सिंह, जसवंत सिंह, लाखन सिंह—और विमलाबाई उनसे जबरन 4 बीघा जमीन मांग रहे थे। इसी विवाद के चलते परिवारजनों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस अब इस जमीन विवाद की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button