महिला को चुड़ैल बताकर रोंगटे खड़े करने वाली क्रूरता: ‘जातरा’ के बहाने मारपीट करने वाले 8 दरिंदे गिरफ्तार

उज्जैन, 10 अक्टूबर: उज्जैन पुलिस ने एक महिला को चुड़ैल बताकर तंत्र-मंत्र की बैठक (जातरा) के दौरान क्रूरता से मारपीट करने की घटना का खुलासा कर दिया है। महिला थाना उज्जैन और खाचरोद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस घिनौनी वारदात में शामिल सभी 8 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरियादिया उर्मिला चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नवरात्रि की सातवीं तिथि को वह पिता के बुलावे पर ग्राम श्रीवच (थाना खाचरोद) गई थीं। आरोपियों ने उर्मिला को “चुड़ैल” बताकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके सिर, पीठ, हथेलियों और कपाल पर जलती वस्तुओं से चोटें पहुंचाईं। यह मारपीट सूगा बाई के घर पर आयोजित एक तंत्र-मंत्र की बैठक (जातरा) के दौरान हुई। डर के कारण महिला तुरंत शिकायत दर्ज नहीं करा पाई थीं, जिसके बाद उन्होंने महिला थाना उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई।
सभी 8 आरोपी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर महिला थाना उज्जैन और खाचरोद पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक कार्रवाई में टीम ने कान्हा दायमा, कान्हा चौधरी और संतोष चौधरी सहित 3 आरोपियों को तुरंत पकड़ा। इसके बाद, फरार चल रहे बाकी 5 आरोपियों— राजू चौधरी, रितेश चौधरी, मनोहर सरेल, सुगन बाई और कन्हैयालाल सरेल— को भी 24 घंटे के भीतर राउंडअप कर लिया गया। सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



