मध्यप्रदेशरतलाम

सेन्स प्लान से समझाया मतदान बढ़ाने की तरकीब

केंद्रों पर जाकर लोगों को बताना होगा मतदान के अधिकार का महत्व

समाचार आज।रतलाम

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यों को संपन्न कराए जाने के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती विनिता लोढा की अध्यक्षता में 31 मई को सेंस प्लान की बैठक आयोजित की गई, जिला पंचायत सभागृह में प्रातः 11.00 बजे आयोजित उक्त बैठक में महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस की शपथ ली गई। इस अवसर पर सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, प्राध्यापक डा. एस.एस. मौर्य, प्राचार्य श्री जितेन्द्र जोशी, जिला सलाहकार श्री आनन्द व्यास आदि उपस्थित थे।

श्रीमती लोढा ने कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए समय-समय पर प्राप्त शासन एवं आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के सम्बन्ध में जारी कैलेण्डर अनुसार किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी तथा सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में पंचायत क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया के बारे में प्रचार-प्रसार से अवगत कराने, अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा विगत निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केन्द्रों की जानकारी केन्द्रवार दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर मतदाताओं को प्रशासन द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराने तथा मतदान के अधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने की बात कही।

बैठक में मतदान केन्द्र स्तर आंगनवाडी केन्द्र स्तर से करने के लिए सेंस गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दी गई व सेंस कैलेण्डर देकर उन गतिविधियों को आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक 1 जून को अपने-अपने सेक्टर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही रंगोली, मेहंदी, लोक गीत, चित्रकला, लोकनृत्य, स्लोगन, रैली, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को पिकनिक आयोजित कर मतदाता जागरुकता की समझाईश, सेल्फी पाईंट के माध्यम से जागरुकता, कलश का आयोजन, पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरुकता संदेश इत्यादि महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button