मध्यप्रदेश

Rupees stolen from bank in Ujjain: उज्जैन में बैंक में थैली से उड़ाये 1.10 लाख रुपए

Rupees stolen from bank in Ujjain: पोल्ट्री फॉर्म संचालक के साथ बैंक ऑफ इंडिया में हुई वारदात

Rupees stolen from bank in Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन में मक्सीरोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बदमाशों ने एक व्यक्ति की थैली काटकर 1.10 लाख रुपये उड़ा दिये। वारदात के बाद पुलिस ने मामला जांच में लिया है। बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।

माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड बैंक ऑफ इंडिया में दोपहर के समय पोल्ट्री फार्म संचालक सिकंदर पिता दिलावर खान निवासी पांड्याखेड़ी 3.70 लाख रुपये जमा करने के लिये पहुंचा था। बैंक में लगी कतार के बीच खड़ा था, उसी दौरान भीड़ के बीच उसकी थैली काटकर उसमें से अज्ञात बदमाश ने 1.10 लाख रूपये उड़ा दिये। काउंटर पर पैसे जमा करने के दौरान थैली कटी और उसमें से रुपये गायब होने पर हडकंप मच गया। मामले की सूचना सिकंदर खान ने थाने पहुंचकर की। पुलिस बैंक पहुंची और वहां लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन बैंक के अंदर लगा कैमरा बंद होना सामने आया। आसपास और बाहर लगे कैमरे में सिकंदर थैली लेकर बैंक में आता दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके साथ वारदात करने वालों का कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले में शिकायती आवेदन लेकर जांच की जा रही है। सिकंदर के अनुसार वारदात बैंक के अंदर ही हुई है।

Related Articles

Back to top button