इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस अब योगनगरी ऋषिकेश तक जाएगी
इंदौर-उज्जैन से ऋषिकेश जाने मेंं होगी सुविधा

इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश तक चलाया जायेगा। रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस और लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश जाएगी। साथ ही ट्रेन नंबर 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव कर इसे अब लक्ष्मीबाई नगर से चलाया जाएगा।
इंदौर की जगह लक्ष्मीनगर से होगा संचालन
ट्रेन नंबर 14317 और 14309 लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के आगमन/प्रस्थान में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 14310 और 14318 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के आगमन समय में परिवर्तन किया है लेकिन इस ट्रेन के हरिद्वार से योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के मध्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
समय में भी परिवर्तन किया
ट्रेन नंबर 14309 लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से दोपहर 3.25 बजे चलकर देवास दोपहर 3.50/3.52 बजे, उज्जैन शाम 4.55/5.20, मक्सी शाम 6.45/6.50 बजे होते हुए अगले दिन शाम 6.45 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14310 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से सुबह 6.15 बजे से चलकर दूसरे दिन सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।