crime-in-ujjain : उज्जैन के धार्मिक स्थलों के आसपास आपराधिक घटनाओं में बढ़ौत्तरी हो गई है। 14 अक्टूबर की रात नीलगंगा थाना क्षेत्र में शिव मंदिर में चोरी हो गई। चोर ताला तोड़कर मंदिर में घुसे और दान पेटी सहित अन्य सामान ले जाने की कोशिश की। लेकिन दानपात्र चेन से बंधी होने के कारण ले जाने में सफल नहीं हुए। हालांकि वे मंदिर में रखी पूजन सामग्री सहित कुछ बर्तन चुरा ले गये। नीलगंगा थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी रोड पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आनंद भारद्वाज मंगलवार 15 अक्टूबर की सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां रखा समान अस्त व्यस्त मिला। मंदिर में अंदर जाकर देखा तो लोहे की दरवाजे की जाली टूटी थी। कई सामान गायब था। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को पुजारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि, पूजन थाली, लोटे सहित अन्य सामान ले गए हैं। थाने में चोरी की शिकायत की गई है।
काल भैरव मंदिर की पार्किंग से कार का कांच फोडक़र 35 हजार चुराए
उज्जैन के कालभैरव मंदिर की पार्किंग में 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दर्शनार्थियों की कार का कांच फोड़कर बदमाश कार की सीट पर बैग में रखे 35 हजार रुपए चोरी कर भाग गए। दर्शनार्थियों ने भैरवगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से राजेश कुमार गुप्ता पत्नी स्मृति गुप्ता को साथ लेकर रविवार को देव दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने काल भैरव मंदिर के बाहर पार्किंग में अपनी कार खड़ी की। दर्शन के बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार का कांच किसी ने फोड़ दिया और पर्स में रखे 35 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसे लेकर उनका पार्किंग संचालक से विवाद भी हुआ।
पार्किंग संचालक जिम्मेदारी लेने के बजाय विवाद पर उतारू
दर्शनार्थी स्मृति गुप्ता ने बताया कि कैमरे के सामने उन्होंने अपनी कार खड़ी की फिर कैसे वारदात हो गई। उन्होंने पार्किंग संचालक पर संदेह जताया और जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए पार्किंंग संचालक से बोला लेकिन पार्किंग संचालक ने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया तो फिर वे थाने पहुंचे।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के लिये तीन दिन तक झुलाया
सोमवार को पुलिस की व्यस्तता के चलते केस दर्ज नहीं हो सका। गुप्ता दंपत्ति सोमवार को भी थाने पहुंचे लेकिन उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराने का बोलकर होटल चले गए। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहवासी हैं वे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए विचार कर रहे हैं क्योंकि बाद में आना पड़ेगा। वे पुलिस से चाहते हैं कि उनका जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करवा दी जाए।
महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंंग के बाहर मारपीट, वीडियो जारी, दो महीने बाद अब होगी कार्रवाई
महाकाल मंदिर की स्मार्ट पार्किंग के बाहर हार-फूल-प्रसादी का व्यापार करने वाले लोगों द्वारा एक दर्शनार्थी को डंडे से पीटने की घटना हुई है। वीडियो दो महीने बाद 14 अक्टूबर को जारी हुआ। इसके बाद महाकाल थाना पुलिस कार्रवाई के लिए एक्टिव हुई है। मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने इनके घरों पर दबिश भी दी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से वे फरार हो गए है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी। टीआई नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति डंडा लेकर दर्शनार्थी को मारने दौड़ रहा है। तीन चार युवकों ने आकर उसे बुरी तरह पीट दिया है। महिला और कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे हैं।
अवैध पार्किंग हो सकता है विवाद का कारण
यहां फूल प्रसादी बेचने वाले युवक और कुछ महिलाएं स्मार्ट पार्किंग के बाहर अवैध वाहन पार्किंग करवाते हैं। इसी बात को लेकर इन लोगों के आपस में विवाद होते हैं और मारपीट हो जाती है। अवैध वाहन पार्किंग के नाम पर दुकानदार स्मार्ट पार्किंग के बाहर वाहन खड़े करवाते हैं। उनसे वाहन खड़े करने के नाम पर 100-100 रुपए की वसूली करते हैं। इसी के साथ अपना फूल प्रसाद भी बेचते हैं। सडक़ पर अवैध वाहन पार्क होने के कारण यहां सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहता है।